30 जनवरी से बिहार में फिर बढ़ेगा ठंड और घना कोहरा
पटना : तेज धूप निकलने के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि के बावजूद न्यूनतम तापमान में कोई खास वृद्धि होती नहीं दिख रही है. सोमवार 29 जनवरी को पटना और भागलपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि, गया और पूर्णिया में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना जतायी गयी है. […]
पटना : तेज धूप निकलने के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि के बावजूद न्यूनतम तापमान में कोई खास वृद्धि होती नहीं दिख रही है. सोमवार 29 जनवरी को पटना और भागलपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि, गया और पूर्णिया में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना जतायी गयी है.
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 30 और 31 जनवरी को पूरे बिहार में पृथक घने कोहरे की संभावना जतायी गयी है. इससे ठंड में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी. वहीं, अधिकतम तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज करने की संभावना विभाग द्वारा जतायी गयी है. रात में कोहरा घना होने के कारण सुबह में ठंड रहेगी. विभाग के मुताबिक, रविवार को मौसम विभाग ने पूर्वानुमान बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 30 जनवरी को जम्मू में हिट करेगा, इसकी दिशा ईस्ट-नार्थ-ईस्ट है. इस कारण इसका प्रभाव बिहार पर भी पड़ेगा.