बिहार : 10 नक्सली कमांडरों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव

पहले चार बड़े नक्सली नेताओं की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजा गया था ईडी के पास पटना : राज्य में नक्सली आंदोलन का पूरी तरह से खात्मा करने के लिए अब इसके बड़े कमांडर या नेताओं को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कवायद तेजी से शुरू हो गयी है. इसके लिए बिहार पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 7:31 AM
पहले चार बड़े नक्सली नेताओं की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजा गया था ईडी के पास
पटना : राज्य में नक्सली आंदोलन का पूरी तरह से खात्मा करने के लिए अब इसके बड़े कमांडर या नेताओं को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कवायद तेजी से शुरू हो गयी है. इसके लिए बिहार पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से ऐसे बड़े नक्सली नेताओं को चिह्नित किया है और इनकी सभी अवैध संपत्ति को पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को प्रस्ताव भेजा गया है. इस बार 10 बड़े नक्सली कमांडरों के नाम उनके पूरे विस्तृत विवरण के साथ भेजा गया है.
करोड़ों की संपत्ति इनके पास, ईडी ने तेज की खोजबीन
इससे पहले भी चार बड़े नक्सली नेताओं की संपत्ति दर्ज करनेका प्रस्ताव ईडी को भेजा जा चुका है. उसमें संदीप दा ऊर्फ संदीप यादव, मुसाफिर सहनी, प्रदूमण शर्मा और संतोष शामिल हैं.
अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि इन नक्सली कमांडरों के पास करोड़ों की संपत्ति मौजूद है. जिसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, मेरठ समेत अन्य शहरों में बड़ी संख्या में निवेश किया गया है. यहां सबसे ज्यादा रियल स्टेट के व्यवसाय में इन लोगों ने निवेश कर रखा है. यह भी पता चला कि नोटबंदी के बाद इन लोगों ने स्वयं या अपने परिजनों के माध्यम से बड़ी संख्या में दूसरे शहरों में निवेश किया है. इनके सभी करीबी परिजनों की संपत्ति की भी जांच शुरू की गयी है. ईडी ने इन तमाम जानकारियों के आधार पर दिल्ली और इसके आसपास के सभी शहरों में इनकी संपत्ति की खोजबीन तेज कर दी है.
इनकी संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव गया ईडी को
इस बार जिन 10 कुख्यात नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है. उसमें लाल मोहन यादव (गुर्रिल्ला दस्ता कमांडर), मनोज हंसदा (स्पेशल प्लाटून कमांडर), अरविंद जी (उत्तर-दक्षिण बिहार जोनल कमांडर), बाबूराम उर्फ राजनजी, विजय यादव ऊर्फ मुरादजी (उत्तर बिहार जोनल कमांडर), चिराग दा उर्फ रामचंद्र महतो (इसका मुख्य ऑपरेशन एरिया जमुई और बिहार-झारखंड बार्डर इलाके में इसकी काफी धमक है), सिंहजी उर्फ बशीर दा, परवेश दा (मगध-सोनभद्र एरिया कमांडर), राजनजी उर्फ रामबाबू और अरविंद जी उर्फ देवकुमार जी (मध्य जोनल कमांडर) शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version