13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सामाजिक रूढ़ियों से मुक्ति का चल रहा है अभियान : मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि देश के 161 जिलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना और बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए सुकन्या समृद्धि योजना लागू करने जैसी पहल से जहां केंद्र सरकार ने महिला सशक्तीकरण में बड़ी पहल की. वहीं राज्य सरकार के सहयोग से लोगों ने […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि देश के 161 जिलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना और बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए सुकन्या समृद्धि योजना लागू करने जैसी पहल से जहां केंद्र सरकार ने महिला सशक्तीकरण में बड़ी पहल की. वहीं राज्य सरकार के सहयोग से लोगों ने बाल विवाह तथा दहेज प्रथा के विरुद्ध 14 हजार किमी लंबी मानव शृंखला बना कर सामाजिक रूढ़ियों से मुक्ति का अभियान चलाया. मन की बात कार्यक्रम में बिहार के प्रयास की सराहना के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया. मोदी ने कहा है कि बिहार में सड़क-पुल निर्णाण की गति तेज हुई और 30 दिसंबर 2017 तक सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया गया.
विकास कार्यों के पटरी पर आने से निजी क्षेत्र के निवेश प्रस्ताव मिलने लगे. सामाजिक मुद्दों पर सरकार की सक्रियता को दलाई लामा जैसी अाध्यात्मिक विभूतियों का आशीर्वाद मिला. लालू प्रसाद की तरफदारी करते शरद यादव को यह सब दिखायी ही नहीं पड़ता. राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के समय भाजपा ने मानव शृंखला का समर्थन किया था लेकिन आज जो लोग विपक्ष में हैं वे सामाजिक मुद्दों पर भी सरकार का विरोध कर रहे हैं.
श्री मोदी ने कहा कि चारा घोटाले के तीन मामलों में दोषी पाये गए लालू प्रसाद के व्यक्तित्व में जब शरद यादव को समाज सुधारक और गरीबों का मसीहा नजर आ रहा है तब उन्हें नई पार्टी बनाने के बजाय तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार राजद की लाठी मजबूत करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें