एडिमट कार्ड देने के बहाने छात्रा से की छेड़खानी
शिक्षक की करतूत से ग्रामीणों में आक्रोश जनप्रतिनिधियों ने की आरोपित के तबादले की मांग मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के पभेड़ा स्थित श्रीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक सहायक शिक्षक द्वारा मैट्रिक के प्रवेशपत्र देने के बहाने विद्यालय के एक कमरे में एक परीक्षार्थी को बुला कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने का मामला प्रकाश […]
शिक्षक की करतूत से ग्रामीणों में आक्रोश
जनप्रतिनिधियों ने की आरोपित के तबादले की मांग
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के पभेड़ा स्थित श्रीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक सहायक शिक्षक द्वारा मैट्रिक के प्रवेशपत्र देने के बहाने विद्यालय के एक कमरे में एक परीक्षार्थी को बुला कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना दो दिन पूर्व शुक्रवार की बतायी जाती है. इधर, आरोपित शिक्षक की हरकतों के कारण उक्त गांव के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. इसके कारण वहां तनाव व्याप्त है. इधर, मामले को को लेकर प्रखंड प्रमुख,पंचायत की मुखिया व पंचायत समिति सदस्य रविवार को बीडीओ के आवास पर उनसे मिलें और उनसे तत्काल आरोपित शिक्षक को वहां से स्थानांतरित करने की मांग की.
हालांकि, फिलहाल बीडीओ छुट्टी पर चले गये हैं. देर से मिली जानकारी के मुताबिक धनरूआ प्रखंड के श्रीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक छात्रा गणतंत्र दिवस के दिन शुक्रवार को मैट्रिक का अपना प्रवेशपत्र लेने विद्यालय गयी थी. आरोप है कि विद्यालय के एक शिक्षक ने प्रवेशपत्र देने के बहाने उसे विद्यालय के एक कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की. किसी प्रकार भाग कर छात्रा अपने घर पहुंची और अभिभावक को अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी. भयवश शिक्षक एक कमरे में बंद हो गया .
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपित शिक्षक को पुलिस अभिरक्षा में थाना ले गयी, पर बाद में उसे छोड़ दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि किसी के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी थी. इस कारण उक्त शिक्षक को बाद में छोड़ दिया गया.
इधर, उक्त घटना व आरोपी शिक्षक के विद्यालय से स्थानांतरण की मांग को लेकर बीते शनिवार को भी ग्रामीण विद्यालय पर चढ़ आये. इस बीच ग्रामीणों के बढ़ते तनाव के आलोक में रविवार को प्रखंड प्रमुख सोहाना जेवी खातून,मुखिया माधुरी कुमारी व समिति सदस्य कंचन कुमारी बीडीओ रामजी पासवान के सरकारी आवास पर उनसे मिली और उनसे आरोपित शिक्षक के स्थानांतरण की मांग की ताकि व्याप्त तनाव को दूर किया जा सके. बीडीओ ने खुद के चार दिनों की छुट्टी पर जाने की बात कह प्रभारी बीडीओ से मिल उनसे शिकायत करने की सलाह उन्हें दी.