19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनन-फानन में सूची बना कर दे दी गयी ट्रेनिंग

अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए डीएलएड प्रोग्राम में रिसोर्स पर्सन की प्रतिनियुक्ति का मामला पटना : एनआइओएस में अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीएलएड प्रशिक्षण के लिए बनाये गये केंद्रों में संसाधन सेवियों (रिसोर्स पर्सन) की प्रतिनियुक्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय द्वारा बनायी गयी शिक्षकों की सूची में गड़बड़ी प्रकाश में आयी है. कुछ शिक्षकों […]

अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए डीएलएड प्रोग्राम में रिसोर्स पर्सन की प्रतिनियुक्ति का मामला
पटना : एनआइओएस में अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीएलएड प्रशिक्षण के लिए बनाये गये केंद्रों में संसाधन सेवियों (रिसोर्स पर्सन) की प्रतिनियुक्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय द्वारा बनायी गयी शिक्षकों की सूची में गड़बड़ी प्रकाश में आयी है. कुछ शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय द्वारा आनन-फानन में रिसोर्स पर्सन की सूची तैयार कर प्रशिक्षण की खानापूर्ति कर दिये जाने का आरोप लगाया है. वहीं कार्यालय इसे इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा से जोड़ कर अपनी मजबूरी बता रहा है. हालांकि कार्यालय द्वारा निर्धारित समय से पूर्व ही सूची तैयार कर ली गयी थी, जिसका उल्लेख एनआइओएस को लिखे एक पत्र में भी है.
डीइओ कार्यालय की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक व प्रधानाध्यापकों को फिर से पत्र लिख कर एक सप्ताह के अंदर योग्यताधारी शिक्षकों की सूची सौंपने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें प्रशिक्षण देकर रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रतिनियुक्त किया जा सके.
क्या है मामला : पिछले 12 जनवरी को पत्र जारी कर एक सप्ताह के अंदर योग्यताधारी शिक्षकों की सूची सौंपने का निर्देश दिया था. अभी सप्ताह पूरा भी नहीं हुआ था कि सूची तैयार कर 16-17 जनवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करा दिया गया. कुछ शिक्षकों ने इस पर विरोध जताया. साथ ही इससे जुड़े कई सवाल उठाये. उसके बाद कार्यालय से पुन: 20 जनवरी को पत्र जारी कर स्कूलों को एक सप्ताह के अंदर योग्यताधारी शिक्षकों की सूची सौंपने का निर्देश दिया गया है. एमएड, एमए इन एजुकेशन, बीएड/एमएससी, बीएड योग्यताधारी शिक्षकों की सूची मांगी गयी है.
डीइओ कार्यालय ने एनआइओएस को लिखा पत्र : अधीनस्थ पदाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों के अलावा 20 जनवरी को ही डीइओ ने एनआइओएस के रीजनल निदेशक को भी एक पत्र लिखा है. पत्र के अनुसार 15 जनवरी को एनआइओएस को रिसोर्स पर्सन की जो सूची उपलब्ध करायी गयी थी, उसमें सुधार किया जा रहा है. सुधार करके सूची पुन: उपलब्ध करायी जा रही है.
फाइल देखनी होगी
ट्रेनिंग में जिन शिक्षकों का नाम है और केंद्राधीक्षक (प्रधानाध्यापक) उन्हें छोड़ना नहीं चाहते, केंद्राधीक्षकों का मंतव्य लेकर उसी में कुछ सुधार करके फिर से सूची सौंपी जा रही है. और कोई बात नहीं है. रही बात 12 जनवरी को पत्र जारी करने के बाद 16-17 जनवरी को ही ट्रेनिंग करा दिये जाने की, तो अभी तुरंत नहीं बता सकता. फाइल देखनी होगी.
ज्योति कुमार, डीइओ, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें