NDA में टूट की कल्पना कर खुद को तसल्ली दे रहे हैं राजद के नेता : सुशील मोदी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर राजद पर जमकर हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्विट में कहा है कि चारा घोटाला के तीन मामलों में दोषी लालू प्रसाद के जेल से बाहर आने की उम्मीद कम होने से बौखलाये राजद के लोग अपने अस्तित्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 8:25 PM

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर राजद पर जमकर हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्विट में कहा है कि चारा घोटाला के तीन मामलों में दोषी लालू प्रसाद के जेल से बाहर आने की उम्मीद कम होने से बौखलाये राजद के लोग अपने अस्तित्व को लेकर इतने परेशान हैं कि वे विधायकों को कभी समय से पहले चुनाव का डर दिखा रहे हैं. कभी एनडीए में टूट की कल्पना कर खुद को तसल्ली दे रहे हैं. हमारा गठबंधन पटना से दिल्ली तक मजबूत है, किसी के भाग्य से छीका टूटने वाला नहीं.

सुशील मोदी ने अपनेदूसरे ट्वीट में कहा कि 2014 तक देश में मात्र दो मोबाइल कंपनियां थीं, जबकि एनडीए सरकार के 42 महीनों में इनकी संख्या 113 हो गयी. ये कंपनियां देश के अनेक छोटे शहरों में युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण में इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की इस सफलता के लिए सरकार की सराहना की गयी. सूचना क्रांति का मजाक उड़ाने वाले नेता तो युवाओं को केवल चरवाहा बनाना चाहते थे.

उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला कर एक साल में 3 लाख 50 हजार फर्जी कंपनियों को बंद कराया और कालेधन पर अंकुश लगाया. ऐसी कंपनियों के जरिये करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति बनाने वालों पर जब जेल जाने का खतरा मंडराने लगा, तब वे संविधान पर खतरे का शोर मचाने लगे.

Next Article

Exit mobile version