पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट करमुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश जी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम आपके मुंह पर शोभा नहीं देता. दिन-दहाड़े जनादेश का बलात्कार, आमजनों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ व वोटों पर डाका डलवाना गांधी जी की शिक्षा नहीं है. गांधी जी के नाम पर आप अपनी राजनीति के दोहरेपन व कृत्यों को छिपाना चाहते हैं.
नीतीश जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम आपके मुँह पर शोभा नहीं देता। दिन-दहाड़े जनादेश का बलात्कार, आमजनों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ और वोटों पर डाका डलवाना गांधी जी की शिक्षा नहीं है। गांधी जी के नाम पर आप अपनी राजनीति के दोहरेपन और कृत्यों को छिपाना चाहते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 29, 2018
बिहार में मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है राजद: तेजस्वी
वहीं दूसरी ओर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद अभी विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि बिहार ने पिछले चार साल में चार सरकारें देखी हैं और अब पांचवीं सरकार के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से अतिरिक्त बोझ जनता पर ही पड़ता है और हम एेसा नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे चुनाव जब भी हो राजद तैयार है. सरकार अगर जनता के साथ धोखा करती है उसे उखाड़ फेंकने को तैयार बैठी है.
ये भी पढ़ें…NDA में टूट की कल्पना कर खुद को तसल्ली दे रहे हैं राजद के नेता : सुशील मोदी