पटना रिंग रोड पर बनी सहमति, बक्सर से बनारस तक बनेगा फोर लेन

पटना : केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज बिहार की राजधानी पटना में रिंग रोड निर्माण, बक्सर से बनारस फोर लेन निर्माण सहित पीएम पैकेज के तहत घोषित योजनाओं को तेजी से पूरा किये जाने की बात कही. नितिन गडकरी ने कहा किबिहार सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण में तेजी लाये जाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 10:53 PM

पटना : केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज बिहार की राजधानी पटना में रिंग रोड निर्माण, बक्सर से बनारस फोर लेन निर्माण सहित पीएम पैकेज के तहत घोषित योजनाओं को तेजी से पूरा किये जाने की बात कही. नितिन गडकरी ने कहा किबिहार सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण में तेजी लाये जाये तो सड़क निर्माण की गति भी तेज होगी. इस मामले में कोई भी गतिरोध केंद्र व राज्य सरकार हल करेगी.

सोमवार को संवाद कक्ष में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री ने उक्त बातें कही. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में पीएम पैकेज सहित अन्य सड़क व पुल निर्माण व नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई. रिंग रोड बक्सर से बनारस फोर लेन का निर्माण, बिक्रमशीला से पटना तक गंगा में पुल का निर्माण, मुंगेर में एप्रोच रोड निर्माण आदि पर विस्तारपूर्वक विमर्श हुआ. जमीन अधिग्रहण मामले में क्या किया जाना चाहिए इसे लेकर केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों ने चर्चा की. कुछ काम प्रारंभ हुआ है. कुछ हाेना है.

इससे पहले पीएम पैकेज सहित नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत हो रहे काम की प्रगति की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला सहित मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, एनएचएआइ के अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें… NDA में टूट की कल्पना कर खुद को तसल्ली दे रहे हैं राजद के नेता : सुशील मोदी

समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गाजीपुर-लखनऊ एक्सप्रेस को पटना तक जोड़ा जायेगा. इसके लिए पटना-बक्सर फोर लेन बन रहा है. बक्सर से बनारस फोर लेन का निर्माण होगा. पटना में रिंग रोड निर्माण को लेकर जेपी सेतु के समानांतर दीघा में पुल का निर्माण होगा. इसके लिए राज्य सरकार को जमीन अधिग्रहण कराना होगा. उन्होंने कहा कि वाराणसी से हल्दिया तक गंगा में बराज नहीं बनेगा. गंगा को निर्मल करना चुनौती भरा काम है. 2032 तक लगभग 80 फीसदी गंगा निर्मल हो जायेगी. गंगा में सिल्ट को लेकर केंद्रीय जल कमेटी इसका अध्ययन करेगी.

ये भी पढ़ें… तेजस्वी का ट्वीट, निशाने पर रहे नीतीश,कहा- गांधी जी के नाम पर आप…

Next Article

Exit mobile version