बेनामी संपत्ति बिहार की गरीब जनता की : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की राजनीति भ्रष्टाचार से परिपूर्ण है. बेनामी संपत्ति का हिसाब मांगने पर जैसे कोई बच्चा अपना खिलौना छीन जाने पर रोता है वैसा नेता प्रतिपक्ष करते हैं. ये बेनामी संपत्ति बिहार की गरीब जनता की है, […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की राजनीति भ्रष्टाचार से परिपूर्ण है. बेनामी संपत्ति का हिसाब मांगने पर जैसे कोई बच्चा अपना खिलौना छीन जाने पर रोता है वैसा नेता प्रतिपक्ष करते हैं. ये बेनामी संपत्ति बिहार की गरीब जनता की है, जिनके नाम पर लालू परिवार ने राजनीति की और उसी जनता के धन को अपना बताने लगे. अगर जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही है तो गाल बजाने लगाते हैं.
उन्होंने कहा कि एनडीए की एकजुटता जगजाहिर है. नीतीश कुमार के नेतृत्व को जनादेश 2020 तक के लिए मिला है. देखते-देखते नेता प्रतिपक्ष भी अकेले हो जायेंगे. राजद में नेतृत्व को लेकर बहुत घुटन है. राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में उन्हें जमीन का एहसास हो जायेगा. ये वो दौर नहीं है कि जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, इमोशन के नाम पर लोग वोट बर्बाद करेंगे. बिहार की जनता ने 15 साल के जंगलराज को देखा था.
यह भी देखा था कि मुख्यमंत्री रहते कौन जेल गये और किसने अकूत संपत्ति इकट्ठा की. सीबीआई की छापेमारी, आमलोगों की भावनाओं की फिक्र किये बगैर बेनामी संपत्ति छिपाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शिक्षा नहीं है. नीतीश के नाम पर वह अपनी राजनीति के दोहरेपन को छिपाना चाहते हैं.
नीतीश कुमार के कारणही उन्होंने दोबारा बिहार की सत्ता का मुंह देखा, लेकिन अब मौका नहीं मिलने वाला नहीं है.