बिहार : जदयू में टूट की आशंका से चुनाव पर विरोधाभासी बयान : तेजस्वी

पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की राजनीति विरोधाभास से परिपूर्ण है. लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव की चर्चा को लेकर जदयू में टूट की आशंका है. इसे देखते हुए नीतीश अब पलटी मारने के बाद कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव तय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 7:02 AM
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की राजनीति विरोधाभास से परिपूर्ण है. लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव की चर्चा को लेकर जदयू में टूट की आशंका है. इसे देखते हुए नीतीश अब पलटी मारने के बाद कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव तय समय पर होगा. उनकी कथनी व करनी के फर्क को पूरा देश जान चुका है.
उन्हें अब आत्मचिंतन करने के बाद कुर्सी प्रेम छोड़ अपनी राजनीति संभावित उतराधिकारी को सौंप देनी चाहिए. वे एक तरफ लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव कराने का राग अलापते हैं तो दूसरी तरफ कहते हैं कि चुनाव लोकसभा के साथ नहीं होगा.
उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. वे क्यों गोल-मोल बातें कर रहे हैं. यह यथार्थ है कि उनकी पार्टी में जनादेश की लूट के बाद एक अजीब घुटन व परेशानी है. नवनिर्वाचित विधायकों को कार्यकाल पूर्ण नहीं करने का डर है. साथ ही साथ हर बार एक नये गठबंधन में अपनी सीट खोने का जदयू के राजनीतिक उत्तराधिकारी दावा कर रहे थे कि राजद में टूट होगी.
लेकिन वो अब तक किसी पंचायत स्तर के पदाधिकारी को भी नहीं तोड़ पाये. वहीं, तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नीतीश जी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम आपके मुंह पर शोभा नहीं देता.

Next Article

Exit mobile version