बिहार : ….जब ट्रेन में दिया पुत्री को जन्म

आरा से दानापुर के बीच बच्ची को दिया जन्म खगौल : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी जा रही एक महिला यात्री को आरा के पास अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. इससे आस पास बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. सूचना पर आरपीएफ व रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 7:21 AM
आरा से दानापुर के बीच बच्ची को दिया जन्म
खगौल : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी जा रही एक महिला यात्री को आरा के पास अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. इससे आस पास बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. सूचना पर आरपीएफ व रेलवे के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी दानापुर पहुंचे, लेकिन जब तक ट्रेन स्टेशन पर पहुंचती महिला नवजात को जन्म दे चुकी थी. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला व नवजात की स्वास्थ्य जांच कर उसे न्यू जलपाईगुड़ी भेज दिया.
न्यू जलपाईगुड़ी जा रही थी महिला : जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
आनंद बिहार से गुवाहाटी जा रही थी. ट्रेन आरा स्टेशन से गाड़ी आगे बढ़ी ही थी कि यात्रियों ने रेल कर्मी को सूचना दी कि एस-12 बोगी में बर्थ 43 और 47 पर पति के साथ सफर कर रही महिला शाहिदा को प्रसव पीड़ा हो रही है. ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. सूचना पाकर रेलवे के डॉक्टर दानापुर स्टेशन पहुंचे, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही महिला यात्री शाहिदा ने एक नवजात पुत्री को जन्म दे दिया. शाहिदा अपने पति मो आलम के साथ आनंद बिहार से अपने घर न्यू जलपाईगुड़ी जा रही थी. रेलवे के डॉक्टर मधुमाला ने शाहिदा व नवजात की स्वास्थ्य जांच कर उसे न्यू जलपाईगुड़ी भेज दिया. मौके पर मुख्य टिकट निरीक्षक उमेश गौड़, एसआई कुंदन कुमार समेत कई महिला आरक्षी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version