आईटीआई में तैयार जॉब की होगी पूरी जांच: विजय
पटना. श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आईटीआई परीक्षार्थियों द्वारा तैयार किये गये जॉब को पूरी तरह जांच करें. उन्होंने कि यह देखा जा रहा है कि जॉब को पहले से ही तैयार कर लाया जा रहा है. जॉब अपूर्ण भी रहता है. उन्होंने इसका सही मूल्यांकन […]
पटना. श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आईटीआई परीक्षार्थियों द्वारा तैयार किये गये जॉब को पूरी तरह जांच करें. उन्होंने कि यह देखा जा रहा है कि जॉब को पहले से ही तैयार कर लाया जा रहा है. जॉब अपूर्ण भी रहता है. उन्होंने इसका सही मूल्यांकन करने को कहा है. मंत्री ने कहा है कि अगर सही तरीके से प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी तो परीक्षा केंद्र बदल दिया जायेगा. जिस परीक्षा केंद्र से इसमें लापरवाही की शिकायत मिलेगी उस केंद्र के वाह्य परीक्षकों पर भी कार्रवाई होगी.
अगर परीक्षा में समान रूप से उच्च प्राप्तांक गये तो भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सगे-संबंधी के नाम पर आईटीआई चलानेवाले पर भी कार्रवाई होगी. वहीं, मंत्री ने शेखपुरा में महिला आईटीआई की स्थापना के लिए प्रस्तावित जमीन को अनुमोदित कर दिया है.