शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर लालू प्रसाद के प्रति जतायी सहानुभूति

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रति एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर सहानुभूति प्रकट की है. शत्रुघ्न सिन्हा लालू प्रसाद को पारिवारिक मित्र बताते हुए ट्वीट कर पहले भी उनके जेल जाने पर निराशा जता चुके हैं. मंगलवार को किये ताजा ट्वीट में उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 12:39 PM

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रति एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर सहानुभूति प्रकट की है. शत्रुघ्न सिन्हा लालू प्रसाद को पारिवारिक मित्र बताते हुए ट्वीट कर पहले भी उनके जेल जाने पर निराशा जता चुके हैं. मंगलवार को किये ताजा ट्वीट में उन्होंने कहा है कि राजनीति तौर पर नहीं, व्यक्तिगत तौर पर एक पारिवारिक मित्र के रूप में मेरा दिल लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के साथ है. आपके प्रति मेरे प्रेम और सहानुभूति हैं. व्यक्तिगत तौर पर भरोसा करें. एक बार की दोस्ती हमेशा की दोस्ती! भगवान आपको शक्ति दें!

पारिवारिक मित्र के प्रति पहले भी बयां किया था अपना दर्द

शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव को चारा घोटाला मामले में रांची की सीबीआई विशेष अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद भी ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने लालू प्रसाद यादव की न सिर्फ तारीफ की थी, बल्कि उन्हें जननेता भी बताया था. साथ ही हाईकोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद भी जतायी थी. उन्होंने अपने ट्वीट को निजी जिंदगी से जोड़ कर बताया था, साथ ही कहा था कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version