शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर लालू प्रसाद के प्रति जतायी सहानुभूति
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रति एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर सहानुभूति प्रकट की है. शत्रुघ्न सिन्हा लालू प्रसाद को पारिवारिक मित्र बताते हुए ट्वीट कर पहले भी उनके जेल जाने पर निराशा जता चुके हैं. मंगलवार को किये ताजा ट्वीट में उन्होंने कहा […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रति एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर सहानुभूति प्रकट की है. शत्रुघ्न सिन्हा लालू प्रसाद को पारिवारिक मित्र बताते हुए ट्वीट कर पहले भी उनके जेल जाने पर निराशा जता चुके हैं. मंगलवार को किये ताजा ट्वीट में उन्होंने कहा है कि राजनीति तौर पर नहीं, व्यक्तिगत तौर पर एक पारिवारिक मित्र के रूप में मेरा दिल लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के साथ है. आपके प्रति मेरे प्रेम और सहानुभूति हैं. व्यक्तिगत तौर पर भरोसा करें. एक बार की दोस्ती हमेशा की दोस्ती! भगवान आपको शक्ति दें!
My heart goes out to Lalu Yadav & his family. I say this strictly in my personal capacity as a family friend, not in a political capacity. I have love & sympathy for you. Please count on me personally for anything. Once a friend, always a friend! May God give you strength!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 30, 2018
पारिवारिक मित्र के प्रति पहले भी बयां किया था अपना दर्द
शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव को चारा घोटाला मामले में रांची की सीबीआई विशेष अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद भी ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने लालू प्रसाद यादव की न सिर्फ तारीफ की थी, बल्कि उन्हें जननेता भी बताया था. साथ ही हाईकोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद भी जतायी थी. उन्होंने अपने ट्वीट को निजी जिंदगी से जोड़ कर बताया था, साथ ही कहा था कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
This tweet is in my personal capacity as a family friend, not in any political capacity…& don't care about paid trollers & Sarkari darbaris.
I am a firm believer in healthy politics & not in the politics of vendetta. I am certainly dissapointed by the judgement at Ranchi..1>2— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 7, 2018
…like millions of HIS friends, followers, well wishers & family members. While I hold the Indian Judiciary in very high esteem, still, with due respect to the Judge who delivered verdict, I must admit that I am quite anguished by the judgement & harsh punishment as ….2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 7, 2018
…also by the chain of unexpected, or shall I say expected events.
Considering that so many have been let off by the honourable court – welcome decisions those – for lack of direct evidence, wish the quantum of punishment was less harsh, or lesser by at least a few months..3>4— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 7, 2018
…giving a chance for immediate bail. Hope wish& pray that the heartbroken family in general & HIS sons in particular & of course supporters & well wishers of the mass leader, will approach higher courts & get desired relief soon..sooner the better. Satyamevajayate! Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 7, 2018