बिहार : 10 जिले अपराधियों पर कार्रवाई करने में सुस्त, पुलिस मुख्यालय ने स्थिति सुधारने का दिया आदेश
पुलिस मुख्यालय ने स्थिति सुधारने का दिया आदेश, जल्द शुरू होगी कार्रवाई पटना : राज्य में अपराध को नियंत्रित करने के लिए सभी जिलों को हत्या, डकैती, रेप, महिला उत्पीड़न जैसे संगीन और बड़े जुर्मों के आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इससे संबंधित सख्त निर्देश […]
पुलिस मुख्यालय ने स्थिति सुधारने का दिया आदेश, जल्द शुरू होगी कार्रवाई
पटना : राज्य में अपराध को नियंत्रित करने के लिए सभी जिलों को हत्या, डकैती, रेप, महिला उत्पीड़न जैसे संगीन और बड़े जुर्मों के आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है.
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इससे संबंधित सख्त निर्देश पहले ही जारी किया था लेकिन अब भी 10 जिले ऐसे चिह्नित किये गये हैं, जहां संज्ञेय या गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपियों या दोषियों के गिरफ्तारी की रफ्तार धीमी है. इन जिलों को फिर से कहा गया है कि वह अपनी स्थिति को जल्द से जल्द सुधार लें, अन्यथा यहां के एसपी समेत अन्य दोषी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
जिन जिलों को गिरफ्तारी की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं, उनमें कटिहार, जहानाबाद, सीतामढ़ी, बगहा, सारण, सीवान, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल और अररिया शामिल हैं. इसके अलावा दो रेल जिले पटना और जमालपुर को भी खासतौर से आदेश दिया गया है. इन दोनों जिलों को कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में हुई ट्रेन डकैती और चोरी की वारदातों में शामिल सभी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें.
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो से तीन महीने में राज्य में संज्ञेय अपराधों की घटनाओं में करीब 35 फीसदी की कमी आयी है. हालांकि कुछ एक जिलों में एक-दो बड़ी घटनाएं भी इस दौरान हुई हैं. लेकिन उनके आरोपितों को जिला पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया है.
बावजूद इसके इन चुनिंदा 10 जिलों और दो रेल जिलों में अपराधियों के गिरफ्तारी की रफ्तार धीमी है, जो चिंता की बात है. इन जिलों से मुख्यालय ने गिरफ्तारी की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही इसमें आ रही समस्या या रफ्तार धीमी होने का कारण भी पूछा है. सीतामढ़ी, सारण, कटिहार, सीवान, सुपौल, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में हाल के दिनों में कुछ बड़ी आपराधिक घटनाएं हुईं हैं, जिनमें फरार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है.
आरोपित हों गिरफ्तार
पुलिस महकमे ने सभी जिलों को खासतौर हत्या से जुड़े मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हुए इसके आरोपितों को हर हाल में दबोचने के लिए कहा गया है. साथ ही इस तरह के मामलों में तुरंत गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है.