तेजस्वी यादव घूमें, पर्यटन के लिए रमणीय स्थल है बिहार : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार घूमना है तो पूरी आजादी से घूम लें. बिहार पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी रमणीय स्थल है. यहां का इतिहास भी काफी प्राचीन है. बिहार के बारे में विरोधी दल के नेता को जानना […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार घूमना है तो पूरी आजादी से घूम लें. बिहार पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी रमणीय स्थल है. यहां का इतिहास भी काफी प्राचीन है. बिहार के बारे में विरोधी दल के नेता को जानना भी चाहिए. वह सीधे हवाई जहाज से लैंड करने वाले नेताओं में से हैं. उन्हें न तो बिहार की संस्कृति के बारे में पता है और न ही यहां के विरासतों के बारे में जानकारी है.
उन्होंने कहा कि यात्रा करने से सत्ता वापस मिल जाती तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी कब के प्रधानमंत्री बन जाते. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि दूसरों को देख कर यात्रा निकालने वाले यह बताएं कि उनकी यात्रा का उद्देश्य क्या है? राजनीतिक यात्रा निकालने के लिए सामाजिक ज्ञान होना जरूरी होता है. 2005 से अब तक बिहार मॉडल देखिए. जलन तो बिहार मॉडल को देख कर हो रही है. इस बिहार मॉडल में जंगलराज की एंट्री नहीं है. बिहार को मॉडल राज्य नीतीश कुमार ने बनाया है.