profilePicture

बिहार : खुशखबरी ! ढाई लाख शिक्षकों के वेतन के लिए 2600 करोड़ मंजूर

पटना : सर्वशिक्षा अभियान के तहत बहाल करीब ढाई लाख प्रारंभिक शिक्षकों के छह माह से बकाया वेतन के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए 2600 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है. मालूम हो कि राशि के अभाव में शिक्षकों का वेतन जुलाई-अगस्त 2017 से अटका हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 6:24 AM
an image
पटना : सर्वशिक्षा अभियान के तहत बहाल करीब ढाई लाख प्रारंभिक शिक्षकों के छह माह से बकाया वेतन के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए 2600 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है. मालूम हो कि राशि के अभाव में शिक्षकों का वेतन जुलाई-अगस्त 2017 से अटका हुआ था. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अगस्त, 2017 से मार्च, 2018 तक शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर 4586.75 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. इसके एवज में फिलहाल केंद्र से मिली राशि के बाद 2600 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version