बिहार : उपेंद्र कुशवाहा के साथ खड़ा हुआ राजद, NDA के अन्य दलों ने किया किनारा, पढ़ें पूर्वे ने क्या कहा
पटना : एनडीए के घटक दल व केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा की ओर से राज्य में शिक्षा में सुधार के लिए मंगलवार को मानव कतार बनायी गयी. इससे जहां एक ओर एनडीए के अन्य सभी घटक दल अलग रहे, वहीं राज्य के मुख्य विपक्षी दल राजद के नेता इसमें उपेंद्र […]
पटना : एनडीए के घटक दल व केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा की ओर से राज्य में शिक्षा में सुधार के लिए मंगलवार को मानव कतार बनायी गयी. इससे जहां एक ओर एनडीए के अन्य सभी घटक दल अलग रहे, वहीं राज्य के मुख्य विपक्षी दल राजद के नेता इसमें उपेंद्र कुशवाहा के साथ खड़े हुए. इससे बिहार में भावी राजनीतिक समीकरण को लेकर चर्चा तेज हो गयी है.
इस बात के कयास लगने लगे हैं कि अब उपेंद्र कुशवाहा का रास्ता क्या होगा? हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने इसे गैर राजनीतिक कार्यक्रम बताया और कहा कि इसमें सभी दलों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह किसी की कृपा पर राजनीति नहीं करते.
इस पर भाजपा व जदयू के किसी नेता ने कुछ भी बोलने से परहेज किया, वहीं कांग्रेस ने कहा कि अगर उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से बाहर आते हैं तो उन्हें कांग्रेस का साथ मिलेगा. मालूम हो कि विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने हाल के दिनों में महागठबंधन में शामिल होने के लिए रालोसपा को खुला ऑफर दिया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद राज्य सरकार की ओर से 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सबसे बड़ी मानव शृंखला बनी थी.
पूरे राज्य में लोग इन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ हाथ-में-हाथ डाल कर खड़े हुए थे. इसमें उपेंद्र कुशवाहा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इसमें शामिल हुए थे. वहीं रालोसपा की ओर से बिहार में शिक्षा में सुधार के लिए मंगलवार को मानव कतार बनायी गयी. लेकिन इसमें एनडीए के अन्य घटक दल जदयू, भाजपा, लोजपा और हम के नेता शामिल नहीं हुए.
वहीं, इस कार्यक्रम में राजद का भरपूर सहयोग मिला. पटना के मिलर हाईस्कूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा के हाथ-से-हाथ डालकर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनवीर हसन खड़े हुए.
सोमवार को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा राजद के साथ आ सकते हैं. इससे अटकलबाजी का बाजार गर्म है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गयी है कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए को छोड़कर राजद के साथ गठबंधन कर सकते हैं.
इधर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए से अब बाहर निकल जाना चाहिए. एनडीए से बाहर निकलने पर कांग्रेस का उन्हें समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि जदयू के मानव शृंखला में शामिल होने के बावजूद जदयू व भाजपा के नेता उनकी मुहिम में शामिल नहीं हुए. इससे लगता है कि अब वे किस तरह की घुटन महसूस कर रहे होंगे. शिक्षा सुधार मानव कतार में राजद के समर्थन का उन्होंने स्वागत किया और दावा कि जदयू व भाजपा के बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता वहां से ऊब चुके हैं, जिनका समर्थन उपेंद्र कुशवाहा को मिला.
मानव कतार: शिक्षा में सुधार का संकल्प, साधु का भी िमला साथ
राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के िलए एनडीए के घटक दल रालोसपा की ओर से मानव कतार आयोजित किया गया. पटना में मिलर हाईस्कूल मैदान के सामने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा इसमें शामिल हुए. उनके साथ राजद नेताओं के अलावा पूर्व सांसद साधु यादव भी खड़े थे. वहीं, सभी पंचायतों में एक-एक स्कूल में मानव कतार लगायी गयी.
इसका आयोजन सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया. इस दौरान शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर संकल्प भी लिया गया. साथ ही स्कूलों में योग्य प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति, मिड डे मिल सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को अलग रखने, वित्तरहित शिक्षा नीति से शिक्षकों को बचाने, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने सहित अन्य मांगेें राज्य सरकार समक्ष रखी गयीं.
उपेंद्र बोले
किसी की कृपा पर राजनीति नहीं करता, राजद को आभार
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दो टूक कहा कि वह किसी की कृपा पर राजनीति नहीं करते हैं. हर चीज को राजनीति की चश्मे से नहीं देखना चाहिए. शिक्षा जैसे अहम मुद्दे पर आयोजित अभियान में सभी दलों को आमंत्रित किया गया था. इसको लेकर दल की सीमा नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं.
राजद द्वारा ऑफर देने का सवाल उन्होंने कहा कि इस अभियान से पहले राजद से कोई बात नहीं हुई है. वह राजद के साथ जाने को लेकर कुछ भी स्पष्ट बोलने से बचते रहे. उन्होंने कहा कि इस मसले पर बाद में बातचीत करेंगे. एनडीए में साथ रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी की कृपा पर राजनीति नहीं करते हैं.
पूर्वे ने कहा
शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की बड़ी मुहिम
राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि नीतीश सरकार में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा मुहिम चलायी. इसमें शामिल होने के लिए सभी दलों को आमंत्रण दिया गया. राजद ने माना कि शिक्षा सुधार की मुहिम बड़ी है. इसमें शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विकास की जननी शिक्षा है.
इसलिए आवश्यक है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो. यह हॉलिस्टिक रहा. इस वजह से मुहिम में शामिल हुए. शिक्षा सुधार मानव कतार में डॉ रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, चंदेश्वर प्रसाद सिंह,मदन शर्मा, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी, सुरेंद्र कुमार यादव, देवमुनी सिंह यादव, पीके चौधरी, नंदू यादव, संजीव कुमार मिश्रा,ई अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में राजद के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.