नौबतपुर से अगवा किशोर धनरूआ से हुआ बरामद
पिता-पुत्र गिरफ्तार, दो मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद मसौढ़ी/नौबतपुर : नौबतपुर के गोनवां गांव से अगवा 12 वर्षीय किशोर अमित कुमार को बीते सोमवार की रात धनरूआ के मझनपुरा गांव से पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने इस संबंध में मझनपुरा गांव के विनोद पांडेय व उसके द्वितीय पुत्र को भी गिरफ्तार किया […]
पिता-पुत्र गिरफ्तार, दो मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद
मसौढ़ी/नौबतपुर : नौबतपुर के गोनवां गांव से अगवा 12 वर्षीय किशोर अमित कुमार को बीते सोमवार की रात धनरूआ के मझनपुरा गांव से पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने इस संबंध में मझनपुरा गांव के विनोद पांडेय व उसके द्वितीय पुत्र को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही दो मोबाइल समेत अन्य कुछ सामान भी बरामद किया है .इधर, नौबतपुर पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है .
जानकारी के अनुसार नौबतपुर के गोनवां गांव से 12 वर्षीय अमित को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. इस संबंध में किशोर के पिता दिनेश सिंह ने नौबतपुर थाना में अगवा करने का मामला दर्ज कराया था.
इधर, नौबतपुर पुलिस अगवा किशोर की सकुशल बरामदगी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी.इसी दौरान सोमवार की शाम पुलिस को मोबाइल लोकेशन एवं परिजनों द्वारा कुछ जानकारी देने के बाद पता चला कि अगवा किशोर को धनरूआ के मझनपुरा गांव में छिपा कर रखा गया है. सूचना मिलते ही नौबतपुर पुलिस ने आनन-फानन में धनरूआ पुलिस के सहयोग से सोमवार की रात मझनपुरा गांव के विनोद पांडेय के घर छापेमारी की.जहां उक्त किशोर को पुलिस ने बरामद कर विनोद पांडेय व उसके द्वितीय पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.बाद में अगवा किशोर व गिरफ्तार पिता-पुत्र को नौबतपुर पुलिस अपने साथ लेकर चली गयी .
इस बाबत नौबतपुर थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि गोनवां गांव से 12 वर्षीय अगवा किशोर को धनरूआ के मझनपुरा से बरामद किया गया है .अगवा कौन किया , अगवा करने का मकसद क्या था , इस मामले में कितने लोग गिरफ्तार हुए समेत सारे सवाल को थानाध्यक्ष ने टाल दिया .उनका सीधा जवाब था कि अभी इस मामले में बयान लिया जा रहा है. बाद में विस्तृत जानकारी दी जायेगी.