लगातार चौथी बार अध्यक्ष बने पीके सिंह

पटना : बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की 15वीं आमसभा की बैठक सह चुनाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. बैठक के अलावा इसमें एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराया गया. इसमें लगातार चौथी बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 8:07 AM
पटना : बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की 15वीं आमसभा की बैठक सह चुनाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. बैठक के अलावा इसमें एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराया गया. इसमें लगातार चौथी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में पीके सिंह और प्रशासनिक सचिव के तौर पर संतोष कुमार को चुना गया.
इसके अलावा सचिव अमरेंद्र कुमार और कोषाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया व संगठन सचिव बलिराम शर्मा को चुना गया. चुनाव के इलेक्शन कमिश्नर अमरनाथ वर्मा ने बताया कि इस बार निर्विरोध चुनाव कराया गया. वहीं संतोष कुमार ने कहा कि बैठक में फॉर्मासिस्टों की बहाली, ऑनलाइन लाइसेंस की व्यवस्था आदि की मांग की गयी.

Next Article

Exit mobile version