प्रमोशन में आरक्षण की पक्षधर है भाजपा : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जब तक समाज में गैर बराबरी है तब तक आरक्षण जारी रहेगा. इसकी कोई समय सीमा नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रमोशन में आरक्षण की पक्षधर है. गांधी और अंबेडकर ने आरक्षण दिया है और यह जारी रहेगा. अंग्रेजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 6:56 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जब तक समाज में गैर बराबरी है तब तक आरक्षण जारी रहेगा. इसकी कोई समय सीमा नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रमोशन में आरक्षण की पक्षधर है. गांधी और अंबेडकर ने आरक्षण दिया है और यह जारी रहेगा. अंग्रेजों ने हिंदू-मुसलिम एकता को तोड़ दिया था.

बुधवार को भाजपा की ओर से आयोजित रविदास जयंती में सुशील मोदीनेयह बातें कहीं.सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार लगातार पंचायत से लेकर सभी स्तर पर आरक्षण दे रही है और इसके दायरे में आने वाले लोगों को भी सुविधा दे रही है. उन्होंने कहा है कि कोईभी अनुसूचित जाति, जनजाति का आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है. केंद्र और राज्य सरकार उनकी सुविधाओं के लिये काम कर रही है. कार्यक्रम को केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि व सांसद जनक चमार ने भी संबोधित किया.

ये भी पढ़ें… नितिन गडकरी के साथ नीतीश कुमार ने की इस खास ऑटो की सवारी

Next Article

Exit mobile version