बिहार : दूसरे के घर में फूट देखने से अपने घर की दरारें नहीं मिट जातीं : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद नेतृत्व की दूसरी पीढ़ी के रवैये से इस पार्टी के सभी बड़े नेता घुटन महसूस कर रहे हैं. बाहर निकलने के लिए माकूल वक्त का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए तेजस्वी प्रवसाद यादव बेचैनी में मुख्यमंत्री के विरुद्ध अनर्गल बातें कह रहे […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद नेतृत्व की दूसरी पीढ़ी के रवैये से इस पार्टी के सभी बड़े नेता घुटन महसूस कर रहे हैं. बाहर निकलने के लिए माकूल वक्त का इंतजार कर रहे हैं.
इसलिए तेजस्वी प्रवसाद यादव बेचैनी में मुख्यमंत्री के विरुद्ध अनर्गल बातें कह रहे हैं. जब वे एनडीए में टूट का शोर मचा रहे थे तब उनकी ही पार्टी के महासचिव संगठन को सिद्धांतहीन बता कर रास्ता अलग कर रहे थे. दूसरे के घर में फूट देखने से अपने घर की दरारें नहीं मिट जातीं.
मोदी ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश को लगभग हर साल कुछ विधानसभाओं के चुनाव कराने में करोड़ों रुपये का बोझ उठाना पड़ता है और बार-बार आचार संहिता लगने से विकास बाधित होता है. इसलिए लोकसभा और सभी विधानसभाओं के चुनाव साथ-साथ कराने का प्रधानमंत्री का विचार बुद्धिमत्तापूर्ण है. भाजपा एक देश एक चुनाव के नीतीश कुमार के आह्वान का स्वागत करती है.