केंद्रीय बजट 2018 पर भड़के लालू, कहा- जनता ने बहुमत 2019 तक दिया था, 2022 तक नहीं
पटना : बिहार में जब-जब छोटी-छोटी बातों और मुद्दों को लेकर सियासी फिजा गरमा जाती है, तो फिर आम बजट पेश होने पर क्या होता होगा, इसका सहज अंदाजा आप लगा सकते हैं. बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव इन दिनों चारा घोटाले में रांची के होटवार जेल में बंद हैं, […]
पटना : बिहार में जब-जब छोटी-छोटी बातों और मुद्दों को लेकर सियासी फिजा गरमा जाती है, तो फिर आम बजट पेश होने पर क्या होता होगा, इसका सहज अंदाजा आप लगा सकते हैं. बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया लालू यादव इन दिनों चारा घोटाले में रांची के होटवार जेल में बंद हैं, लेकिन गाहे-बगाहे उनकी प्रतिक्रिया आती रहती है. केंद्रीय बजट पेश होते ही एक बार फिर लालू यादव एक्टिव हो गये. लालू ने अपनी प्रतिक्रिया में कई ट्वीट किये और अरुण जेटली की बजट को बकवास करार दिया है.
जनता ने बहुमत 2019 तक दिया था ना कि 2022 तक। बड़ी चालाकी से अपनी विफलताओं और जवाबदेही को 2022 पर फेंक रहे है। बड़ा छाती कूटकर 60 दिन माँग रहे थे, 60 दिन!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 1, 2018
मोदी सरकार द्वारा पेश किये गये अंतिम पूर्ण बजट बजट को लालू प्रसाद पूरी तरह विफल बताया है और उन्होंने इसे हवा-हवाई बजट करार दे दिया. लालू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह हवा हवाई बजट है. बकौल लालू इस बजट में गरीबों का ख्याल नहीं रखा गया है. रेलवे और कृषि पर बजट में जोर दिए जाने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि रेलवे और कृषि में कुछ खास नहीं किया गया है.
किसानों को छला जा रहा है। जवाब दो!
किसानों का क़र्ज़ा माफ़ क्यों नहीं किया?
कृषकों की आय को 2022 तक दुगुना कैसे किया जाएगा? इसका रोड मैप क्या है?
सिर्फ़ हवाई बातों और मुँह ज़ुबानी ख़र्च से आय दुगुनी हो जायेगी क्या?
किसानों की आत्महत्या क्यों नहीं रूक रही?— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 1, 2018
लालू ने ट्वीट कर कहा कि किसानों को छला जा रहा है, जवाब दो. लालू जैसे ट्वीट पर गुस्से में पूछ रहे हों, उन्होंने लिखा कि किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया? उन्होंने लिखा कि कृषकों की आय को 2022 तक दुगुना कैसे किया जाएगा? इसका रोड मैप क्या है? सिर्फ हवाई बातों और मुंह जबानी खर्च से आय दुगुनी हो जायेगी क्या? किसानों की आत्महत्या क्यों नहीं रूक रही?
लालू यादव ने आम बजट पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुएकहाकि जनता ने बहुमत 2019 तक दिया था न, कि 2022 तक. बड़ी चालाकी से अपनी विफलताओं और जवाबदेही को 2022 पर फेंक रहे है. बड़ा छाती कूटकर 60 दिन मांग रहे थे, 60 दिन . इससे पूर्व लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर केंद्रीय बजट पर हमला बोला था. तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा कि क्या यही है डबल इंजन. बिहार के विशेष राज्य के दर्जे के अलावा, बिहार के लिए किसी तरह का कोई प्रावधान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें-
आम बजट 2018 पर बरसे तेजस्वी, कहा- नीतीश जी बताएं क्या यही डबल इंजन है ?