23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट : बिहार को कई परियोजनाओं की मिली सौगात

नयीदिल्ली : साल 2018-19 के लिए संसद में पेश रेल बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं. इसमें दो नयी रेल लाइन, दो रूट पर गेज परिवर्तन, दो रूट पर रेल लाइन का दोहरीकरण और 11 रूट पर रेल लाइन का विद्युतीकरण शामिल है. इन सभीपरियोजनाओं के पूरा होने के बाद बिहार में रेल […]

नयीदिल्ली : साल 2018-19 के लिए संसद में पेश रेल बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं. इसमें दो नयी रेल लाइन, दो रूट पर गेज परिवर्तन, दो रूट पर रेल लाइन का दोहरीकरण और 11 रूट पर रेल लाइन का विद्युतीकरण शामिल है. इन सभीपरियोजनाओं के पूरा होने के बाद बिहार में रेल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आर्थिक समृद्धि में मदद मिलेगी.

– नये रेल बजट के अनुसार आठ किमी में बनने वाले बथनाहा-नेपाल कस्टम यार्ड और 25.8 किमी में बनने वाले बिहारशरीफ-बड़बीघा रेलखंड पर नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी
– जयनगर-जनकपुर-कुरथा में 34 किमी रेलखंड और झंझारपुर-घोघरडीहा में 20 किमी रेलखंड पर गेज परिवर्तन किया जायेगा.
– लखीसराय-करोटा-पटनेर-शेखपुरा में 25.32 किमी और मोहिनुद्दीननगर-बछवारा में 19.95 किमी रेलखंड का दोहरीकरण किया जायेगा.
– साथ ही 11 रेलखंडों पर कुल 773 किमी रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जायेगा.

इन रेलखंडों का होगा विद्युतीकरण
– वारिसलीगंज-तिलैया में 35 किमी
– मुजफ्फरपुर-पीपरा-चनपटिया में 144 किमी
-बिहारशरीफ-दनियावां में 38 किमी
– फतुहा-इस्लामपुर में 43 किमी
– आरा-विक्रमगंज में 57 किमी
– समस्तीपुर-नयानगर में 40 किमी
-गिरीडीह-दुरैतनगर में 52 किमी
– रक्सौल-वैरगिनिया में 53 किमी
– मानसी-सहरसा-दउरा-मधेपुरा में 63 किमी
– किउल-पाटम-पिपेंटी में 152 किमी
-गोरखपुर-कप्तानगंज-वाल्मीकिनगर में 96 किमी रेलखंड में विद्युतीकरण किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें