विधानसभा के पूर्व प्रभारी सचिव के घर लाखों की चोरी

दानापुर : चोरों ने शनिवार की रात रूपसपुर थाना क्षेत्र के रामजयपाल रोड के हरिओम नगर निवासी व बिहार विधानसभा के पूर्व प्रभारी सचिव लक्ष्मीकांत झा के घर के पीछे की खिड़की उखाड़ कर चोरी कर ली. चोरों ने कमरे में घुस कर जेवरात व कीमती कपड़े समेत करीब पांच लाख की संपत्ति चुरा ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2014 5:31 AM

दानापुर : चोरों ने शनिवार की रात रूपसपुर थाना क्षेत्र के रामजयपाल रोड के हरिओम नगर निवासी व बिहार विधानसभा के पूर्व प्रभारी सचिव लक्ष्मीकांत झा के घर के पीछे की खिड़की उखाड़ कर चोरी कर ली. चोरों ने कमरे में घुस कर जेवरात व कीमती कपड़े समेत करीब पांच लाख की संपत्ति चुरा ली. इस मामले में गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.

घटना के बारे में गृहस्वामी ने बताया कि रविवार की सुबह करीब पौन छह बजे उठा तो देखा कि मुख्य द्वार का दरवाजा बाहर से बंद है और कमरे का दरवाजा भी भीतर से बंद था. इसके बाद पत्नी अन्नपूर्ण झा को उठाया और गैरेज के रास्ते से जाकर उन्हें बाहर से ग्रील का दरवाजा खोलने को कहा़ जब बाहर निकला तो देखा कि पीछे के कमरे की खिड़की टूटी हुई है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसकी सूचना पुलिस को दी. श्री झा ने बताया कि बगल के कमरे में मैं और मेरी पत्नी सोये हुए थे और दूसरे कमरे में नौकर राजू सोया हुआ था. उक्त कमरा में कोई नहीं सोया हुआ था और बाहर से कमरा बंद था.

उन्होंने बताया कि चोरों ने पीछे से कमरे में घुस कर गोदरेज, अलमारी , बॉक्स व सूटकेस के लॉक तोड़ कर सौ पीस कीमती साड़ियां, दस भर जेवरात, कैमरा आदि चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व उनके बेटे अमित की शादी हुई थी और उसकी पत्नी के जेवरात व साड़ी गोदरेज में रखे हुए थ़े सूचना पाकर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ आये. थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़.

Next Article

Exit mobile version