बिहार : लापता छह लोगों में तीन घर पहुंचे, तलाश जारी
फतुहा. मस्ताना घाट नाव हादसे में लापता छह लोगों में एक ही परिवार के लापता तीन लोग सकुशल घर पहुंच गये हैं. वहीं तीन लापता लोगों की तलाश की जा रही है. गुरुवार की सुबह से ही डीएसपी सुनील कुमार, एसडीओ पटना सिटी राजेश रौशन, सीओ, बीडीओ, फतुहा थानाध्यक्ष, नदी थानाध्यक्ष सहित एनडीआरएफ की टीम […]
फतुहा. मस्ताना घाट नाव हादसे में लापता छह लोगों में एक ही परिवार के लापता तीन लोग सकुशल घर पहुंच गये हैं. वहीं तीन लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
गुरुवार की सुबह से ही डीएसपी सुनील कुमार, एसडीओ पटना सिटी राजेश रौशन, सीओ, बीडीओ, फतुहा थानाध्यक्ष, नदी थानाध्यक्ष सहित एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की खोजबीन में जुटी रही, लेकिन शाम छह बजे तक तीनों का पता नहीं चला. जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के ओम चौधरी की पत्नी सविता देवी, पुत्री शोभा देवी और आठ माह का लापता नाती सकुशल घर पहुंच गये हैं.
वहीं, गया जिला के नीमचक बथानी थाना के रहुई गांव निवासी लापता मिथिलेश रविदास की पत्नी रीता देवी और सुरेंद्र चौधरी की पत्नी जीरा देवी और पटना सिटी के संपतचक के शोला गोपालपुर निवासी पिंकु पासवान के पुत्र श्रवण की खोजबीन की जा रही है.वहीं, पिंकु पासवान का पूरा परिवार दिन भर मस्ताना घाट पर जमा रहा.