पटना : पटना और वैशाली जिले के बीच हुए फतुहा के पास गंगा नदी में नाव पलटने को लेकर तीसरे दिन भी सीमा विवाद के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. मालूम हो कि पटना जिले के फतुहा के पास गंगा नदी में नाव पलट जाने से छह लोग लापता हो गये थे, जबकि नाव पर सवार अन्य लोग तैर कर अपनी जान बचायी. एक ही परिवार के लापता तीन सकुशल घर पहुंच गये हैं. वहीं, तीन लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. लापता लोगों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, पटना और वैशाली जिले के बीच सीमा विवाद को लेकर गंगा में नाव पलटने और तीन लोगों के लापता होने की प्राथमिकी तीसरे दिन भी अब तक दर्ज नहीं की जा सकी है. इस संबंध में फतुहा के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि गंगा नदी में हुआ हादसा का क्षेत्र वैशाली जिले में पड़ता है. इसलिए वहां प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आदमी भेजा गया है. पहले भी हुए ऐसे हादसे वैशाली जिले में ही दर्ज किये गये हैं. वहीं, वैशाली जिले के राघोपुर थाने के मुताबिक, मामला रुस्तमपुर ओपी का है. वहां से मामला जब हमारे पास भेजा जायेगा, उसके बाद ही देखा जायेगा. इस संबंध में रुस्तमपुर ओपी के इंजार्च अजय कुमार ने बताया कि मामला फतुहा जिले का है, इसलिए यहां मामला दर्ज नहीं किया जा सकता. फतुहा से मामला दर्ज कराने को लेकर आदमी आया था, चूंकि हादसा पटना जिले में हुआ है, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया है. वहीं, वैशाली जिले के आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि यह एक संवेदनशील मामला है. प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने की जानकारी नहीं है. सीमा विवाद को लेकर संवेदनशील मामले को नजरंदाज नहीं किया जायेगा. हमारे पास मामला दर्ज करने के लिए आयेगा, तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
मालूम हो कि 31 जनवरी को सुबह गंगा नदी में नाव पलट जाने की खबर आयी थी. पहले पांच लोगों की मौत होने की बात कही जा रही थी. नाव पलटने के बाद नाव पर सवार लोग तैर कर मस्ताना घाट पहुंचे. उसके बाद घटना की जानकारी मिली. इस हादसे में छह लोग लापता हो गये थे. ये सभी एक ही परिवार के थे. लापता छह लोगों में से तीन लोग सकुशल घर पहुंच आये हैं. वहीं, तीन अन्य लोग अब भी लापता हैं, जिनकी लोगों की तलाश जारी है. हालांकि, हादसे में अब तक एक भी शव बरामद नहीं किया जा सका है.