बिहार : पूर्व सीएम डॉ मिश्र की पत्नी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए नीतीश

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व सीएम डाॅ जगन्नाथ मिश्र के शास्त्री नगर स्थित आवास जाकर उनकी धर्मपत्नी स्व वीणा मिश्र के श्राद्धकर्म में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने स्ववीणा मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व वीणा मिश्र के परिजनों से मुलाकात की तथा दिवंगत आत्मा की चिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 4:34 AM
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व सीएम डाॅ जगन्नाथ मिश्र के शास्त्री नगर स्थित आवास जाकर उनकी धर्मपत्नी स्व वीणा मिश्र के श्राद्धकर्म में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने स्ववीणा मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व वीणा मिश्र के परिजनों से मुलाकात की तथा दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
मौके पर मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, विधायक श्रीमती लेसी सिंह, विधायक श्रीमती रंजू गीता, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी, विधान पार्षद दिलीप चौधरी, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक विंदेश्वर पाठक सहित अन्य लोगमौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version