जल संसाधन विभाग की ओर से स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास करने CM नीतीश 15 को आयेंगे सीतामढ़ी
सीतामढ़ी : सीएम नीतीश कुमार 15 फरवरी को जिले के सोनबरसा प्रखंड में जल संसाधन विभाग की ओर से स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास करने आयेंगे. उन योजनाओं में रातो नदी पर 110 करोड़ की राशि से बांध का निर्माण, 15 करोड़ के लखनदेई नदी की उड़ाही व 15 करोड़ के मनुषमारा नदी के पानी निकासी […]
सीतामढ़ी : सीएम नीतीश कुमार 15 फरवरी को जिले के सोनबरसा प्रखंड में जल संसाधन विभाग की ओर से स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास करने आयेंगे. उन योजनाओं में रातो नदी पर 110 करोड़ की राशि से बांध का निर्माण, 15 करोड़ के लखनदेई नदी की उड़ाही व 15 करोड़ के मनुषमारा नदी के पानी निकासी शामिल है.
शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार से मिल कर शिलान्यास का आग्रह स्वीकार कर लेने के बाद सांसद रामकुमार शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि शनिवार को शिलान्यास के लिये स्थल का निरीक्षण वे अपनी देखरेख में करेंगे.