बिहार : ईडी ने बजाज की कोलकाता स्थित संपत्ति की जब्त

पटना : नोटबंदी के बाद गया में ब्लैक मनी को व्हाइट करने के मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने श्याम सुंदर बजाज की 1.08 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर ली. यह सभी संपत्ति पश्चिम बंगाल में स्थित है, जिसमें कोलकाता के स्ट्रैंड रोड में मौजूद एक कार्यालय और चौबीस परगना में एक जमीन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 4:53 AM
पटना : नोटबंदी के बाद गया में ब्लैक मनी को व्हाइट करने के मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने श्याम सुंदर बजाज की 1.08 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर ली. यह सभी संपत्ति पश्चिम बंगाल में स्थित है, जिसमें कोलकाता के स्ट्रैंड रोड में मौजूद एक कार्यालय और चौबीस परगना में एक जमीन का प्लॉट शामिल है.
इसके अलावा कोलकाता में एक बैंक एकाउंट को भी जब्त किया गया है, जिसमें करीब 10 लाख रुपये जमा हैं. इस तरह ईडी ने शिवम एजेंसी के मालिक श्याम सुंदर बजाज की एक करोड़ आठ लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया है. इसी कंपनी के नाम से फर्जी तरीके से पैसे को रूट करके गया लाया गया था और फिर इसे बेनामी बैंक खातों के जरिये सफेद किया गया था. इसमें अहम भूमिका मोति बाबू ने निभायी थी.
इस मामले में इससे पहले ईडी ने 1.53 करोड़ की संपत्ति को सितंबर, 2017 में जब्त कर चुका है, जो मोति बाबू और उसके सहयोगी के नाम पर था. यह दूसरी जब्ती की कार्रवाई की गयी है. अब तक दोनों मामलों में दो करोड़ 61 लाख की कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version