15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#U19CWC Final : समस्तीपुर में अनुकूल राय के गांव रोसड़ा, भिरहा में बैंड बाजे के साथ जश्न

पटना :बिहार के समस्तीपुर के रोसड़ा, भिरहा गांव का रहने वाला अनुकूल राय अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 14 विकेट लिये हैं, फाइनल मुकाबले में भारत की जीत लगभग तय है, कुछ ही देर बाद ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के साथ ही अनूकुल […]

पटना :बिहार के समस्तीपुर के रोसड़ा, भिरहा गांव का रहने वाला अनुकूल राय अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 14 विकेट लिये हैं, फाइनल मुकाबले में भारत की जीत लगभग तय है, कुछ ही देर बाद ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के साथ ही अनूकुल का नाम भी क्रिकेट के इतिहास में दर्ज होगा. इसे लेकर अभी से बिहार के साथ समस्तीपुर के जिले के लोगों में उत्साह बना हुआ है.

अनुकूल के गांव में अभी से जश्न का माहौल है. अनुकूल के दादा, चाचा, भाई सहित सैकड़ों ग्रामीण खुशियां मना रहे हैं. आज जीत के बाद समस्तीपुर में बैंड बाजे के साथ रंग-गुलाल लगाने की तैयारी है. बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग भी फाइनल रिजल्ट के इंतजार में हैं. अनुकूल के परिवार वाले काफी खुश हैं. उनके मुताबिक वह उसकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

परिवार के मुताबिक अनुकूल बचपन से ही खेलकूद से जुड़ा रहा है. परिवार वालों का कहना है कि अनुकूल ने एक नया इतिहास गढ़ना प्रारंभ कर दिया है. समस्तीपुर के पटेल मैदान में बचपन से ही वह क्रिकेट खेलने घर से निकल जाता था. अब वह खेल के मैदान में विकेट पर विकेट लेकर बिहार का नाम रोशन कर रहा है. उन्होंने अनुकूल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका पोता इसी तरह भारत का नाम रोशन करते रहे. अनुकूल के चाचा पंसस कृष्ण कन्हैया राय भी अपने भतीजे की लगातार सफलता पर गर्व कर रहे हैं.

बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखने वाले अनुकूल ने बारह पत्थर में रहते हुए समस्तीपुर के पटेल मैदान में समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी में नियमित रूप से अभ्यास किया करता था. क्रिकेटर सह कोच ब्रजेश कुमार झा की देखरेख में अनुकूल जिला लीग में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर जिला टीम में अपना स्थान बनाया था.

बाद में उन्होंने बिहार में क्रिकेट का भविष्य न देख इसने झारखंड का रुख किया और चाइबासा जिला अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम से क्रिकेट खेलने लगे. वहां से अपने हरफनमौला प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक अलग पहचान बनायी. फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यह झारखंड क्रिकेट अंडर 19 टीम के कप्तान के रूप में चुना गया. इसके बाद अनुकूल को इंडिया ग्रीन टीम का कप्तान बनाया गया.

INDvsAUS :LIVE अंडर 19 वर्ल्ड कप : भारत को लगा दूसरा झटका, 31 रन बनाकर गिल आउट – INDU19 144/2 (25.0 Ovs)

#U19CWC Final : जीत से पहले दिल्ली में मनजोत कालरा के घर जश्न

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें