पटना :बिहार के समस्तीपुर के रोसड़ा, भिरहा गांव का रहने वाला अनुकूल राय अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 14 विकेट लिये हैं, फाइनल मुकाबले में भारत की जीत लगभग तय है, कुछ ही देर बाद ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के साथ ही अनूकुल का नाम भी क्रिकेट के इतिहास में दर्ज होगा. इसे लेकर अभी से बिहार के साथ समस्तीपुर के जिले के लोगों में उत्साह बना हुआ है.
परिवार के मुताबिक अनुकूल बचपन से ही खेलकूद से जुड़ा रहा है. परिवार वालों का कहना है कि अनुकूल ने एक नया इतिहास गढ़ना प्रारंभ कर दिया है. समस्तीपुर के पटेल मैदान में बचपन से ही वह क्रिकेट खेलने घर से निकल जाता था. अब वह खेल के मैदान में विकेट पर विकेट लेकर बिहार का नाम रोशन कर रहा है. उन्होंने अनुकूल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका पोता इसी तरह भारत का नाम रोशन करते रहे. अनुकूल के चाचा पंसस कृष्ण कन्हैया राय भी अपने भतीजे की लगातार सफलता पर गर्व कर रहे हैं.
बाद में उन्होंने बिहार में क्रिकेट का भविष्य न देख इसने झारखंड का रुख किया और चाइबासा जिला अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम से क्रिकेट खेलने लगे. वहां से अपने हरफनमौला प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक अलग पहचान बनायी. फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यह झारखंड क्रिकेट अंडर 19 टीम के कप्तान के रूप में चुना गया. इसके बाद अनुकूल को इंडिया ग्रीन टीम का कप्तान बनाया गया.