17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी जी, 24 घंटे के अंदर MLA पर हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी हुई, पुलिस को बधाई दीजिए : जदयू

पटना: जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में जिस दिन से श्री नीतीश कुमार जी ने कुर्सी संभाली है,उसी दिन से उनकी मंजिल’न्याय के साथ’सुशासन की रही है. उन्होंने कहा कि दागी तेजस्वी जी,किसी भी विधायक पर हमला निंदनीय है और हम सभी इसकी कड़ी […]

पटना: जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में जिस दिन से श्री नीतीश कुमार जी ने कुर्सी संभाली है,उसी दिन से उनकी मंजिल’न्याय के साथ’सुशासन की रही है. उन्होंने कहा कि दागी तेजस्वी जी,किसी भी विधायक पर हमला निंदनीय है और हम सभी इसकी कड़ी निंदा करते हैं. परंतु इस घटना के24घंटे के भीतर इस मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हम बिहार पुलिस को धन्यवाद और बधाई भी दे रहे हैं.

उन्होंनेकहा कि इस गिरफ्तारी से यह साबित होता है कि इस सरकार की मंजिल सुशासन है और इस सरकार में कानून से ऊपर कोई नहीं हैं. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी12साल पहले बिहार की सत्ता संभाली थी. इसके पूर्व राजद के15साल के शासनकाल में 1990 से 2005 तक67,249हत्या और1991से2005तक के शासनकाल में12827दुष्कर्म व5243फिरौती के लिए अपहरण की घटना विभिन्न थानों में प्रतिवेदित हुई थी.

नीरज ने कहा कि आपके ही दल के विधायक राजवल्लभ यादव दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद हैं, जबकि आपके दल के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं जबकि राजद के अध्यक्ष और आपके पिता लालू प्रसाद जी भ्रष्टाचार में रांची की जेल में बंद हैं. शायद आपको याद नहीं कि राजद के शासन काल में ही मंत्री बृजबिहारी जी और विधायक अशोक सिंह जी की हत्या हुई थी। इन घटनाओं की जिम्मेवारी आपको लेनी चाहिए तथा जेल में बंद तथा सजा पाये राजद के लोगों को अपने दल से बाहर निकालने की हिम्मत दिखानी चाहिए. परंतु आप ऐसा नहीं करेंगे.

आज के हालत में सत्ता से हटने की तड़प में आप किसी घटना को सनसनी बनाने के लिए कुछ भी रास्ता अख्तियार कर सकते हैं परंतु बिहार की जनता उस राजद के शासनकाल में’जंगलराज’के दौर को अब तक नहीं भूलीहै. आपसे गुजारिश है’दागी’तेजस्वी जी,आप बिहार पुलिस को भी धन्यवाद और बधाई दीजिए जिन्होंने इतने कम समय में एक विधायक पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई. दागी तेजस्वी जी,इसे ही कहते हैं न्याय के साथ सुशासन.

यह भी पढ़ें-
तेजस्वी नहीं छोड़ पा रहे सरकारी बंगले का मोह, मंत्री को पत्र लिखकर मांगा नीतीश से जुड़ा यह बंगला, पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें