दुस्साहस. बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपये लेकर बाहर निकले थे अखिलेश
Advertisement
बदमाशों ने 3.50 लाख रुपये छीने
दुस्साहस. बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपये लेकर बाहर निकले थे अखिलेश घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने पीड़ित की बाइक में कांटी घोंप कर दिया था पंक्चर नौबतपुर : शनिवार की सुबह दस बजे के आसपास नगर थाना क्षेत्र के नौबतपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप बैंक से […]
घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने पीड़ित की बाइक में कांटी घोंप कर दिया था पंक्चर
नौबतपुर : शनिवार की सुबह दस बजे के आसपास नगर थाना क्षेत्र के नौबतपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप बैंक से रुपये निकाल बाहर निकले बिहटा थाना क्षेत्र के बेला निवासी अखिलेश सिंह (पिता सुदेश्वर सिंह) से बाइक सवार दो बदमाशों ने नाटकीय ढंग से 3.50 लाख रुपये से भरा थैला झपटा मार नौ-दो ग्यारह हो गये. पीड़ित हो-हल्ला करता और लोग जमा होते, इसके पूर्व बदमाश थाना रोड की ओर देखते-देखते आंखों से ओझल हो गये. इस सिलसिले में पीड़ित अखिलेश सिंह ने थाना में बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए उक्त शाखा में रुपये जमा किये थे, जिसमें से 3.50 लाख रुपये निकाल ज्यों ही बैंक से नीचे अपनी बाइक के समीप आये कि बाइक पंक्चर पाया. वहां से बीस गज की दूरी पर स्थित बाइक दुकान पर पंक्चर बनाने के लिए चक्का खोलवाने लगे. तभी, बाइक सवार दो अज्ञात उस दुकान पर पहुंचे और जानबूझ कर बाइक अखिलेश के पैर में सटा दिया. इसी पर दोनों में बकझक होने लगी.
रुपयों से भरा झोला वे दुकान के खूंटी में टांग उससे उलझ गये. तभी दो बदमाशों में एक झोला निकाल बाइक स्टार्ट कर कुछ दूर आगे बढ़ गया और दूसरा बदमाश भी दौड़ कर बाइक पर बैठ उड़न छू हो गया. जब अखिलेश ने देखा तो खूंटी से झोला गायब था. तब उनके होश उड़ गये. दौड़े-दौड़े थाना पहुंचे. बताया कि बाइक में कांटी घोंप जानबूझ कर पंक्चर किया गया. कारण पंक्चर बनाने में दो कांटी निकला. उधर रुपये देने में बैंक प्रबंधन भी कम जिम्मेवार नहीं.
इतनी बड़ी रकम देने में छोटी नोट का इस्तेमाल किया. पांच सौ, हजार या दो हजार के नोट होती तो पता नहीं चलता, लेकिन दी सौ-सौ रुपये की 35 गड्डी. दिनदहाड़े छिनतई की घटना से लोग दहशत में हैं. बैंक से रुपये निकालने जाने में सहम रहे है. इस सिलसिले में स्थानीय थानेदार रमाकांत तिवारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. उन्होंने इस घटना में पीड़ित की भी लापरवाही बताया. कहा रुपयों से भरा थैला टांगने की क्या जरूरत थी. वैसे, उन्होंने कहा कि बदमाशों का पता किया जा रहा है. दोषी बचेगा नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement