बिहार सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

पटना : बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम शनिवार शाम घोषित हो गया. कुल 9,900 सिपाहियों की भर्ती होनी थी जिसके लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (csbc) ने कुल 59, 500 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया है. यानी कुल पदों का पांच गुणा से अधिक रिजल्ट दिया गया है. परीक्षा में करीब 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 3:39 AM

पटना : बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम शनिवार शाम घोषित हो गया. कुल 9,900 सिपाहियों की भर्ती होनी थी जिसके लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (csbc) ने कुल 59, 500 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया है. यानी कुल पदों का पांच गुणा से अधिक रिजल्ट दिया गया है. परीक्षा में करीब 11 लाख परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र जारी किया गया था. परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है.

यहां देखें रिजल्ट

इसके लिए लिखित परीक्षा पिछले साल 15 अक्टूबर को हुयी थी. अब लिखित परीक्षा के इस परिणाम के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता परीक्षा 19 फरवरी को ली जायेगी. इसके लिए पर्षद की वेबसाइट पर उम्मीदवार नौ फरवरी से अपना ई-प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यदि कोई उम्मीदवार अपना ई-प्रवेशपत्र डाउनलोड करने में असफल रहे तो वे 16 व 17 फरवरी को केंद्रीय चयन पर्षद कार्यालय से अपना डुप्लीकेट ई-प्रवेशपत्र ले सकते हैं.

सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अल्पसंख्यक अभ्यर्थियोंके लिए शारीरिक प्रशिक्षण की तैयारी पूरी
सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होनेवाले अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रशिक्षण देने के लिए हज भवन में तैयारी पूरी कर ली गयी है. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस में भर्ती के लिए यह परीक्षा ली गयी थी. यह व्यवस्था बिहार राज्य हज समिति की ओर से की गयी है. समिति की ओर से कहा गया है कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात शारीरिक माप व परीक्षण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसे ध्यान में रखते हुए समिति ने सफल होनेवाले अभ्यर्थियों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है. बताया गया है कि शिविर का लाभ लेने के लिए रिजल्ट के तुरंत बाद प्रशिक्षण प्रभारी लियाकत अली से मोबाइल नंबर 8757806786 तथा मो हारून अंसारी से मोबाइल नंबर 9472041500 पर संपर्क कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए हजन भवन के फोन नंबर 0612-2203315 या मोबाइल नंबर 7543979122 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version