17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएमसीएच में 250 सीटों पर होगा एडमिशन, खुलेगा नर्सिंग कॉलेज भी : सीएम नीतीश

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बने सुविधाओं से युक्त भवन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डायग्नोस्टिक) उद्घाटन सह लोकार्पण करते शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चिकित्सा सेवा व आधारभूत संरचना मिलने से चिकित्सा में गुणात्मक सुधार हो गया. सरकार भी बदलता बिहार, बढ़ता बिहार व स्वस्थ्य बिहार का संकल्प लेकर […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बने सुविधाओं से युक्त भवन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (डायग्नोस्टिक) उद्घाटन सह लोकार्पण करते शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चिकित्सा सेवा व आधारभूत संरचना मिलने से चिकित्सा में गुणात्मक सुधार हो गया. सरकार भी बदलता बिहार, बढ़ता बिहार व स्वस्थ्य बिहार का संकल्प लेकर कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि एलोपैथिक इलाज की विशेषता जांच पर निर्भर होती है.जांच से ही रोग का पता चलता है और बेहतर इलाज होता है. यह सेंटर मरीजों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय में 100 के बदले 250 सीट पर नामांकन होगा. अस्पताल का बेड भी साढ़े सात सौ से बढ़ा कर 2500 किया जायेगा. यहां नर्सिंग कॉलेज भी खोला जायेगा. सीएम ने कहा कि आठ मेडिकल कॉलेज के अलावा हर जिला में पारा मेडिकल्स, जीएनएम व एएनएम का कॉलेज खुलेगा ताकि बिहार की लड़की प्रशिक्षित होकर रोजगार पा सके. शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ते बिहार पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि जांच, चिकित्सा व पढ़ाई एक ही परिसर में हो, इसके लिए एनएमसीएच में तीन फेज में कार्य कराया जा रहा है. सीएम ने कहा वर्ष 2006 में अस्पतालों में मुफ्त दवा वितरण का कार्य आरंभ कराया. उनका सपना है कि जिस प्रकार बिहार पोलियो मुक्त हुआ है, अन्य बीमारियों से भी मुक्त हो.

सरकारी स्तर पर लगाएं उपकरण

सीएम ने कहा कि यहां आने पर पता चला कि पीपीपी मोड पर जांच उपकरण लगाये गये हैं. विभाग यह सुनिश्चित करे कि सरकारी स्तर पर मशीन लगायी जाये. मशीन लगाने वाली कंपनी से करार हो कि तकनीकी विकास होने पर स्थापित पुरानी मशीन को हटा कर नयी मशीन लगायी जाये. सीएम ने प्राचार्या, अधीक्षक व चिकित्सक को नसीहत देते हुए कहा कि आपलोग अर्लट मोड पर कार्य करें. बेहतर दवा, उपकरण व सुविधा मुहैया कराने का कार्य सरकार करेगी क्योंकि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर चिकित्सका उपलब्ध होगी. उत्तर व दक्षिण बिहार के चिकित्सा केंद्र बनेगा. सीएम ने पीएमसीएच व आईजीएमएस को भी बेहतर बनाने की बात कही.
2020 तक कालाजार मुक्त होगा बिहार, यक्ष्मा मरीजों को आहार के लिए मिलेंगे 500 रुपये : मोदी
कार्यक्रम में उपस्थित उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार से 2020 तक कालाजार बीमारी से मुक्त कर दिया जायेगा, इस लक्ष्य पर कार्य चल रहा है. अभी पांच हजार मरीज कालाजार पीड़ित हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यक्ष्मा मरीजों को दवा के साथ प्रति माह पांच सौ की राशि पौष्टिक आहार के लिए दी जायेगी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन जगहों पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो गया है, पांच जगहों पर और होना है. अगले सत्र से निर्मित मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 886 दवाओं के दाम घटे हैं, जिसका लाभ मरीजों को मिले, यह चिकित्सक सुनिश्चित करें.
प्रसूति महिला अस्पताल में ही प्रसव कराये, ताकि जच्चा-बच्चा का बेहतर ख्याल रखा जा सके. समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में स्वस्थ बिहार के निर्माण में आगे बढ़ रहे है. 43.5 करोड़ की लागत से निर्मित भवन में जांच व शोध की सुविधा मौजूद है. जल्द ही सेंटर में रेडियोलॉजी, सीटी स्कैन व एमआरआई जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी. यह सेंटर शोध व जांच में राज्य का मॉडल बनेगा. 27 करोड़ 62 लाख की लागत से कैंपस में नर्सिग कॉलेज बनेगा. शिक्षण व प्रशिक्षण में एनएमसीएच बेहतर होगा. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि नौजर घाट से लेकर नुरपूर घाट तक 218 करोड़ की लागत से घाट का निर्माण व सौंदर्यीकरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें