बिहार में अब कैंसर मरीजों को इलाज के लिए मिलेंगे एक लाख
पटना : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार कैंसर मरीजों के इलाज के लिए 80 हजार की जगह एक लाख रुपये देगी. अगले एक हफ्ते में इसको लेकर नोटिफिकेशन हो जायेगा. बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए भी मरीजों को बिहार सरकार की तरफ से 5 लाख की सहयोग राशि मिला करेगी. […]
पटना : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार कैंसर मरीजों के इलाज के लिए 80 हजार की जगह एक लाख रुपये देगी. अगले एक हफ्ते में इसको लेकर नोटिफिकेशन हो जायेगा. बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए भी मरीजों को बिहार सरकार की तरफ से 5 लाख की सहयोग राशि मिला करेगी. महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर दिवस की पूर्व संध्या में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि कैंसर के बारे में जो भ्रांतियां हैं, उसे दूर करते हुए इसकी सही जानकारी व जागरूकता बढ़ाने का काम करें, तभी देश से कैंसर पर काबू पाया जा सकता है.
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने फ्रोजेन सेक्शन मशीन का भी लोकार्पण किया, जो कि कैंसर की जांच के लिए सर्जरी के दौरान ही महत्वपूर्ण जानकारी देती है. उन्होंने कहा कि कैंसर आज लाइलाज नहीं रह गया है. जरूरत है तो कैंसर से लड़ने की, न कि डरने की. अगर परिवार में किसी को कैंसर हो गया है, तो उसका मुकाबला करें और किसी भी तरह की जांच करवाने से डरें नहीं.
अवसर पर महावीर कैंसर संस्थान की सह निदेशक डाॅ मनीषा सिंह ने बताया कि पिछले साल पुराने मरीजों को छोड़ कर 25,000 नये मरीजों का इलाज महावीर कैंसर संस्थान में हुआ है. अधीक्षक डाॅ एलबी सिंह ने मुख्यमंत्री का संस्थान की तरफ से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पेट, सीटी स्कैन, बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट व कैंसर मरीजों के लिए हाॅस्पिटल बनवाने के लिए धनराशि उपलब्ध करायी है. कार्यक्रम का संचालन रेडियोथेरेपी विभाग की प्रमुख डाॅ विनीता त्रिवेदी ने किया. संस्थान के अपर निदेशक एमडब्ल्यू ए अंजुम ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति उदय सिन्हा, न्यायमूर्ति पीके सिन्हा, डॉ अमूल्या सिंह आदि मौजूद थे.