15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज सिंह का विवादित बयान, भारत में सभी भगवान ”राम” के खानदान से, यहां कोई ”बाबर” की औलाद नहीं

पटना: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा केवरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहएक बार फिरसुर्खियों में आ गये है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नेविवादितबयानदेते हुए कहा कि भारत में सभी राम की संतानें हैं, यहां कोई बाबर की औलाद नहीं है. एक प्रमुख समाचार चैनलटाइम्स नॉउ से बातचीत में […]

पटना: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा केवरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहएक बार फिरसुर्खियों में आ गये है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नेविवादितबयानदेते हुए कहा कि भारत में सभी राम की संतानें हैं, यहां कोई बाबर की औलाद नहीं है.

एक प्रमुख समाचार चैनलटाइम्स नॉउ से बातचीत में राम मंदिर के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा, भारत के अंदर कोई भी बाबर की औलाद नहीं है. यहां सभी राम की संतानें हैं, राम के खानदान से हैं. उन्होंने कहा कि अगर मैं धर्म परिवर्तन कर लूं तो क्या मेरे बच्चों के, आने वाली पीढ़ियों के पूर्वज बदल जायेंगे. वे तो हिंदू ही रहेंगे.

राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होगा : गिरिराज
भाजपानेता ने साथ ही सवाल उठाते हुए कहा, राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा. उन्होंने कहा, राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होगा और इसके लिए हिंदू-मुस्लिमों को साथ आना होगा. मुसलमानों में भी शिया समुदाय के लोग तैयार हैं, लेकिन सुन्नी नहीं तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सुन्नियों को भी शिया समुदाय की तरह मान लेना चाहिए.

गौरतलब है कि बिहार के नवादा सेभाजपा सांसद गिरिराज सिंह अपने विवादित बयान को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान चले जाने संबंधी बयान के बादभी वे चर्चा में आयेथे.

ये भी पढ़ें…RJD MLA के घर गोलीबारी मामला: पुलिस के खुलासे पर विधायक नेखड़े किये सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें