फ्री में सोना और बीमा जीतने का यहां मिल रहा मौका, …जानें कौन-कौन हो सकता है लाभान्वित

पटना : अगर आप फ्री में बीमा का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप डाकघर पहुंचे. डाकघर ने एक नयी योजना शुरू की है. यह योजना पांच फरवरी 2018 से नौ मार्च, 2018 तक चलेगी. हालांकि, यह योजना अभी पूर्वी बिहार डाक परिक्षेत्र में शुरू किया गया है यानी फिलहाल यह योजना पूर्वी क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 7:05 PM

पटना : अगर आप फ्री में बीमा का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप डाकघर पहुंचे. डाकघर ने एक नयी योजना शुरू की है. यह योजना पांच फरवरी 2018 से नौ मार्च, 2018 तक चलेगी. हालांकि, यह योजना अभी पूर्वी बिहार डाक परिक्षेत्र में शुरू किया गया है यानी फिलहाल यह योजना पूर्वी क्षेत्र में शुरू की गयी है. इसके बाद अन्य क्षेत्रों में यह योजना चलायी जायेगी. पोस्टमास्टर जनरल (बिहार पूर्वी) अनिल कुमार ने जानकारी दते हुए बताया कि इस योजना के तहत पूर्वी क्षेत्र बिहार में आनेवाले सभी प्रधान डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघरों एवं डाकघरों से सभी सेविंग बैंक एजेंट भाग ले सकेंगे. इस योजना के तहत सभी डाकपालों और एजेंट को एक निश्चित संख्या में सभी प्रकार के खातों को खोलने पर उन्हें गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडल एवं प्रमाणपत्र से पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों का खाता खोलना है, जिससे उनका वित्तीय समायोजन हो सके. साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राहक व जमाकर्ताओं के लिए डाक विभाग ने एक विशेष साप्ताहिक लॉटरी योजना का आयोजन भी करेगी. इसके तहत प्रत्येक सप्ताह 111 विजेता ग्राहकों को फ्री बीमा की सुविधा प्रदान की जायेगी.

इसके अलावा डाक अधीक्षक, डाक उपाधीक्षक एवं डाक निरीक्षकों को उनके क्षेत्र में खुलनेवाले अधिकतम खाताओं के आधार पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से पुरस्कृत किया जायेगा. इसके तहत गरीबों, महिलाओं तथा कमजोर वर्ग के लोगों का खाता अधिक से अधिक खुलवाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना इसके लाभ तथा लोगों के बीच महिला सशक्तिकरण के इस योजना को प्रचारित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version