VIDEO : क्या आप बता सकते हैं, इस आदमी के पास कितनी बोतल शराब है? पकड़े जाने पर हुआ खुलासा

पटना : बिहार में एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है. बिहार में शराब तस्कर भिन्न-भिन्न तरीके अपना रहे हैं. गरीब और अशिक्षित लोग पैसे का लालच में शराब तस्करी के धंधे में आ जा रहे हैं. यह वीडियो 30 जनवरी, 2018 का है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 9:25 PM

पटना : बिहार में एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है. बिहार में शराब तस्कर भिन्न-भिन्न तरीके अपना रहे हैं. गरीब और अशिक्षित लोग पैसे का लालच में शराब तस्करी के धंधे में आ जा रहे हैं. यह वीडियो 30 जनवरी, 2018 का है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि साधारण-सा दिखने वाला एक आम आदमी अपनी चादर के नीचे जैकेट में कैसे शराब की 39 बोतल लेकर तस्करी को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं, वाहिनी गंगौर कैंप के अखरहरघाट बीओपी के जवानों ने 39 बोतल शराब और बाइक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान नेपाल के धनुषा जिले के मुसहर्निया गांव के विजय यादव और सुभाष यादव के रूप में की गयी है.

ये दोनों शराब की तस्करी कर नेपाल सीमा के पीलर संख्या 289/10 के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर गये थे. नाका गश्ती पर तैनात एएसआई बलवंत सिंह के नेतृत्व में जवानों ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गंगौर कंपनी के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोमेश चंद्र मल्होत्रा ने इस संबंध में बताया कि जब्त शराब के साथ दोनों तस्कर साहरघाट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. दोनों तस्करों को मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version