बिहार बोर्ड : आज से 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम, सूचना या शिकायत मिलते ही होगी कार्रवाई, इंटर की परीक्षा कल से
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से आरंभ हो रही है. परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है, वहीं कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष सोमवार से 24 घंटे काम करना आरंभ कर देगा, […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से आरंभ हो रही है. परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है, वहीं कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष सोमवार से 24 घंटे काम करना आरंभ कर देगा, जो अंतिम परीक्षा के दिन 16 फरवरी तक कार्यरत रहेगा.
यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष से ई-मेल व विभिन्न फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही सूचना देते समय मोबाइल, लैंडलाइन फोन अथवा फैक्स नंबर मौजूद हो, तो उपलब्ध कराया जा सकता है. सूचना के अधार पर कार्रवाई की जायेगी.
परीक्षा केंद्र पर आज पहुंचेगी संशोधित सामग्री : बोर्ड की ओर से बताया गया है कि 26 से 29 जनवरी तथा 2 से 3 फरवरी के बीच जिन विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड की त्रुटियों को सुधारा गया है, उनकी रौल शीट, अटेंडेंस शीट समेत अन्य सामग्री डीइओ कार्यालय को भेजी गयी है. परीक्षा केंद्र अधीक्षक सोमवार को उसे प्राप्त करेंगे.
निगरानी व संचालन को बना व्हाट्सएप ग्रुप : बोर्ड अध्यक्ष श्री किशोर ने बताया है कि परीक्षा के संचालन व सतत निगरानी तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए ‘बिहार बोर्ड एग्जाम 2018’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप में बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ ही सभी जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी, डीइओ, अपर समाहर्ता सह गोपनीयता पदाधिकारी तथा वरीय उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा जिला स्तर से लेकर परीक्षा केंद्र तक लगातार पर्यवेक्षण के लिए प्रमंडलवार समिति के पदाधिकारियों को नामित किया गया है. उन्हें परीक्षा केंद्र, संचालन, बारकोडिंग आदि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
नियंत्रण कक्ष
संपर्क सूत्र
– ई-मेल : coe.i-terbseb@gmail.com
– फोन नंबर : 0612-2227587, 2227588, 2229840, 2232249
– फैक्स नंबर : 0612-2230599, 2227587, 2233423.
किस संकाय में कितने परीक्षार्थी
कला : 4,55,971
छात्राएं : 2,64,868
छात्र : 1,91,103
वाणिज्य : 51,325
छात्राएं : 17,894
छात्र : 33,431
विज्ञान : 6,99,851
छात्राएं : 2,05,047
छात्र : 4,94,804
वोकेशनल : 831
छात्राएं : 321
छात्र : 510