स्कूल को करेंगे कंगन घाट शिफ्ट, बनवायेंगे दीवान हॉल

पटना सिटी : गुटों में बंटे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक रविवार को हुई. बैठक में गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था के प्रमुख भाई मोहिंदर सिंह जी की ओर से जोगा निवास वाले स्थान पर इमारत के निर्माण की स्वीकृति देते हुए दीवान हाॅल बनवाने का निर्णय लिया गया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 8:42 AM
पटना सिटी : गुटों में बंटे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक रविवार को हुई. बैठक में गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था के प्रमुख भाई मोहिंदर सिंह जी की ओर से जोगा निवास वाले स्थान पर इमारत के निर्माण की स्वीकृति देते हुए दीवान हाॅल बनवाने का निर्णय लिया गया.
साथ ही तख्त साहिब की ओर से संचालित उच्च व मध्य चार विद्यालयों को कंगन घाट पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया.
हालांकि, बैठक में विपक्ष का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ. जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा की अरदास के बाद आरंभ बैठक की प्रधानगी वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने की. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए वरीय उपाध्यक्ष व महासचिव सरजिंदर सिंह ने बताया कि सात बिंदुओं को रखा गया. इनमें प्रमुख तौर पर चुनाव कराने के लिए अधिकृत चुनाव पदाधिकारी गुरमीत सिंह की स्वीकृति प्रदान करते हुए संविधान अनुकूल कार्य करने को कहा गया. साथ ही बीते 18 नवंबर को हुई बैठक की संपुष्टि हुई. आय-व्यय का माह अप्रैल से नवंबर, 2017 तक की जानकारी व स्वीकृति प्रदान की गयी. शुकराना समारोह व 351वें गुरुपर्व में किये गये खर्च की स्वीकृति मिली. साथ ही वर्ष 2015-16 व 16-17 की करायी गयी ऑडिट की जानकारी सदस्यों को देने के साथ स्वीकृति ली गयी.
तख्त साहिब की पुरानी दो बसों व एक जीप को बेचने का निर्णय लिया गया. फुटकल विषयों के तहत लिये गये निर्णय के अनुसार सेवादारों को मिलने वाले लंगर भत्ते में 700 रुपये की वृद्धि की गयी है. अब 1300 की जगह दो हजार रुपये मिलेंगे.
तख्त साहिब के अधीनस्थ गुरुद्वारों खासतौर पर बिहारशरीफ के अकबरपुर स्थित गुरुद्वारा की चाहरदीवारी निर्माण का दायित्व धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, अमरजीत सिंह सम्मी व दमनजीत सिंह रानू को सौंपा गया है. इनकी देखरेख में कार्य कराया जायेगा.
विपक्ष बोला, बैठक असंवैधानिक
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक में दूसरे गुट का एक भी सदस्य शामिल नहीं हुआ. पूर्व महासचिव चरणजीत सिंह बताते हैं कि पदधारकों के विवाद का मामला पटना उच्च न्यायालय में चल रहा है, जिसमें निरंतर सुनवाई हो रही है. ऐसे में यह बैठक असंवैधानिक है. न्यायालय के आदेश आने के उपरांत बैठक होनी चाहिए थी, जो नहीं हुई. इन लोगों की मंशा गलत कार्य को मंजूरी दिलाना है.
बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए वरीय उपाध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि प्रबंधक कमेटी सोलर लाइट तख्त साहिब परिसर में लगाने पर विचार कर रही है. साथ ही आउटसोर्सिंग के माध्यम से परिसर की सफाई करायी जायेगी. इसके अलावा बाड़े की गली में संचालित श्री गुरु गोबिंद सिंह बालक व बालिका उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालय को कंगन घाट पर शिफ्ट करने की योजना बनायी गयी है. बैठक के दरम्यान शताब्दी गुरुपर्व व शुकराना समारोह में बिहार सरकार की ओर से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,अधिकारियों, लंगर की सेवा देने वाले संतों, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समेत अन्य गुरुद्वारों व देश-विदेश की सिख संगत का आभार भी जताया.
पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में महज आठ सदस्य ही बैठक में उपस्थित हुए. इसमें वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव सरजिंदर सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा के साथ सदस्य सरदार गुरेंद्रपाल सिंह, डॉ गुरमीत सिंह, प्रीतपाल सिंह और आरएस जीत शामिल हुए. प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ बैठक में शामिल होने नहीं आये. इधर, दूसरे गुट से निवर्तमान अध्यक्ष हरविंदर सिंह सरना व निवर्तमान महासचिव चरणजीत सिंह, सदस्य भजन सिंह वालिया, आरएस गांधी व महाराजा सिंह सोनू शामिल नहीं हुए. बताते चलें कि पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में 14 सदस्य हैं, जबकि एक सदस्य के निधन से पद रिक्त है.

Next Article

Exit mobile version