आईपीएल नीलामी में बिहार का कोई खिलाड़ी क्यों नहीं शामिल, SC के आदेश के बावजूद सौतेला व्यवहार क्यों?
पटना : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने आईपीएल नीलामी में बिहार के क्रिकेटरों को शामिल नहीं किये जाने के बाद सीओए प्रमुख विनोद राय को पत्र लिख कर उनके साथ पक्षपात का आरोप लगाया है. वर्मा ने पत्र में लिखा कि बीसीसीआई पदाधिकारियों ने राजीव शुक्ला को आईपीएल अध्यक्ष बनाये रख […]
पटना : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने आईपीएल नीलामी में बिहार के क्रिकेटरों को शामिल नहीं किये जाने के बाद सीओए प्रमुख विनोद राय को पत्र लिख कर उनके साथ पक्षपात का आरोप लगाया है. वर्मा ने पत्र में लिखा कि बीसीसीआई पदाधिकारियों ने राजीव शुक्ला को आईपीएल अध्यक्ष बनाये रख कर नियमों का उल्लंघन किया है.
बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा ने विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी में बिहार के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किये जाने पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीईओ राहुल जोहरी और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक गिरोह बना लिया है और वे लोढा समिति की सिफारिशों को लेकर उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर अमल नहीं कर रहे हैं. पटना में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर वर्मा ने कहा कि चार जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी और समकक्ष हर प्रकार के मैच में बिहार हिस्सा लेगा. वर्मा का कहना है कि बिहार के खिलाड़ियों के साथ वर्ष 2003 से ही सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद स्थिति अब तक नहीं सुधरी है.