भारतीय आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम में बिहार मूल के दो खिलाड़ी शामिल

पटना : अंडर-19 विश्व कप टीम में भारतीय खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुसार अपना दबदबा बनाये रखा है. आईसीसी की घोषित विश्व एकादश में विश्व चैंपियन टीम के पांच खिलाड़ी शामिल किये गये हैं, इनमें दो खिलाड़ी बिहार मूल के हैं. मालूम हो कि भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड के माउंट माउनगुनई में खेले गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 11:57 AM

पटना : अंडर-19 विश्व कप टीम में भारतीय खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुसार अपना दबदबा बनाये रखा है. आईसीसी की घोषित विश्व एकादश में विश्व चैंपियन टीम के पांच खिलाड़ी शामिल किये गये हैं, इनमें दो खिलाड़ी बिहार मूल के हैं. मालूम हो कि भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड के माउंट माउनगुनई में खेले गये फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा कर अंडर-19 विश्व कप जीता था. विश्व एकादश में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष तीन बल्लेबाजों में शामिल कप्तान पृथ्वी साव (261 रन), फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनजोत कालरा (252 रन) और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शुभमान गिल (372 रन) शामिल हैं. साथ ही बायें हाथ के स्पिनर अंकुल राय (14 विकेट) और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (नौ विकेट) को भी विश्व टीम में जगह मिली है. पृथ्वी शॉ मूल रूप से गया के मानपुर के शिवचरण लेन के रहनेवाले हैं. वहीं, अनुकूल राय समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड के भिड़हा गांव के रहनेवाले हैं.

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम का चयन पांच सदस्यीय चयन पैनल किया, जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप, पूर्व भारतीय महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जैफ क्रो, पत्रकार शशांक किशोर और पूर्व आस्ट्रेलियाई आलराउंडर टाम मूडी शामिल थे. दिलचस्प बात यह है कि भारत के जहां पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है, वहीं टूर्नामेंट की उपविजेता आस्ट्रेलिया का इसमें एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. आईसीसी के बयान के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रेनार्ड वान टोंडर को टीम की कमान सौंपी गयी है, जिसमें छह देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. वान टोंडर ने छह मैचों में 348 रन बनाये, जिसमें कीनिया के खिलाफ 143 रन की पारी भी शामिल है. वान टोंडर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज वैंडिल माकवेतु और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी भी टीम में शामिल हैं. माकवेतु ने टूर्नामेंट के दौरान 11 शिकार किये थे और कुछ उपयोगी रन बनाये थे. तेज गेंदबाज कोएट्जी ने आठ विकेट लिये थे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. उन्होंने 338 रन बनाये जबकि पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (12 विकेट) और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद (14 विकेट) को भी अंतिम एकादश में रखा गया है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एलिक अथांजे को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है. उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 418 रन बनाये, जिसमें श्रीलंका और कीनिया के खिलाफ शतक भी शामिल हैं. आईसीसी

अंडर-19 विश्व कप टीम : पृथ्वी साव, मनजोत कालरा, शुभमान गिल (तीनों भारत) फिन एलेन (न्यूजीलैंड), रेनार्डवान टोंडर (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान), वैंडिल माकवेतु (दक्षिण अफ्रीका, विकेटकीपर), अनुकूल राय, कमलेश नागरकोटी (दोनों भारत), गेराल्ड कोएट्जी (दक्षिण अफ्रीका), कैस अहमद (अफगानिस्तान), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)। बारहवां खिलाड़ी – एलिक अथांजे (वेस्टइंडीज).

Next Article

Exit mobile version