Loading election data...

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केंद्र को विशेष नजरिया अपनाना होगा : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन को प्रदेश के हित में लिया गया फैसला बताते हुए आज कहा कि हमें उम्मीद से ज्यादा इस बजट में मिला है. यहां लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा, 76 हजार करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 5:17 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन को प्रदेश के हित में लिया गया फैसला बताते हुए आज कहा कि हमें उम्मीद से ज्यादा इस बजट में मिला है. यहां लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा, 76 हजार करोड़ रुपये केंद्र से कर राजस्व के रूप में मिलेगा. केंद्र प्रस्तावित योजनाओं के लिए मिलने वाले धन से राज्य को अलग फायदा होगा.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधी सवाल पर नीतीश ने कहा कि यह राज्य सरकार की मांग है. यह प्रस्ताव प्रदेश के दोनों सदनों से पारित है. बाढ़ के कारण भारी तबाही होती है, इसके लिए केंद्र को विशेष नजरिया अपनाने की जरूरत है. केंद्रीय बजट से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी.

नीतीश कुमार ने कहा, बजट में 10 करोड़ परिवारों के स्वास्थ्य बीमा की सीमा 5 लाख रुपये तक की सहायता उपलब्ध करायेगी. विमुद्रीकरण के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कालेधन पर चोट पहुंची है. नकदी लेनदेन में कमी होने से अवैध कामों पर लगाम लगेगी.

ये भी पढ़ें…बिहार के औरंगाबाद में चिपका मिला ISIS का पोस्टर, संगठन ज्वाइन करने की अपील

Next Article

Exit mobile version