14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Inter Exam 2018 : राज्य के 1384 केंद्रों पर आज से शुरू, 12 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. इस बार परीक्षा में कुल 12 लाख 7 हजार 986 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 1,384 बनायेगये हैं. परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं नकल व धोखेबाजी रोकने के लिए बोर्ड कार्यालय […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. इस बार परीक्षा में कुल 12 लाख 7 हजार 986 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 1,384 बनायेगये हैं. परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं नकल व धोखेबाजी रोकने के लिए बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो अंतिम परीक्षा के दिन 16 फरवरी तक कार्यरत रहेगा.

सारी तैयारी पूरी : बोर्ड अध्यक्ष

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की जा रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए भारी संख्या सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. लड़कियों के सेंटर पर महिला शिक्षक और लड़कों के सेंटर पर पुरुष शिक्षक तैनात होंगे. आनंद किशोर के कहा कि एडमिट कार्ड के गुम हो जाने की स्थिति में उपस्थिति पत्र में फोटो के स्कैन कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी.

वाइटनर के प्रयोग पर पाबंदी
बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इंटर की परीक्षा में छात्र उतर पुस्तिका पर किसी भी हालत वाइटनर का उपयोग नहीं करना है और इसका इस्तेमाल करने पर परीक्षाफल रद्द कर दिया जायेगा.

निगरानीवसंचालन को व्हाट्सएप ग्रुप
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि परीक्षा के संचालन और निगरानी के आदान-प्रदान के लिए ‘बिहार बोर्ड एग्जाम 2018’ नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप में बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ ही सभी जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी, डीईओ, अपर समाहर्ता सह गोपनीयता पदाधिकारी तथा वरीय उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. सुबह की शिफ्ट में बायोलॉजी और इंटप्रिन्योरशिप की परीक्षा है. जबकि दोपहर की शिफ्ट में फिलॉस्फी और आरबी हिंदी की परीक्षा होगी. सुबह की शिफ्ट 9.45 बजे से 1.00 बजे तक होगी. दोपहर की शिफ्ट 1.45 से शाम 5.00 बजे तक होगी. वहीं परीक्षा का अंत 16 फरवरी को होम साइंस (आइए), इकोनॉमिक्स (आइकॉम) के साथ होगा.

पैटर्न में बदलाव

इस वर्ष बोर्ड ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है. इस एकेडमिक वर्ष से बोर्ड परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्नों का स्वरूप ऑब्जेक्टिव होगा. मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए भी पैटर्न में बदलाव हुआ है. उनके प्रश्न पत्र में भी 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल एग्जाम 11 जनवरी से 25 जनवरी के बीच हो गये थे.

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा, गैजेट पर रहेगी नजर

उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी. इसकी वीडियोग्राफी भी होगी. इसके लिए 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिकट गैजेट लेकर जाने पर रोक लगायी गयी है. परीक्षाकर्मियों को इस पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

तैनात किये गये दंडाधिकारी व पुलिस बल

परीक्षा को लेकर राजधानी समेत सभी जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं सभी नौ प्रमंडलों में परीक्षा पर निगरानी के लिए नौ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

सभी जिलों में पहुंची परीक्षा सामग्री

श्री किशोर ने बताया कि अटेंडेंस शीट, रौल शीट, केंद्राधीक्षक नियुक्ति पत्र समेत सभी परीक्षा सामग्री सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध करा दी गयी है. केंद्राधीक्षक वहां से सामग्री प्राप्त कर निर्धारित समय से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करेंगे. वहीं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

प्रमुख दिशा-निर्देश व व्यवस्था

– नेत्रहीन परीक्षार्थियों को लेखक उपलब्ध कराये जायेंगे, लेखक नॉन-मैट्रिक होंगे

– सभी जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संबंधित जिला स्थित परीक्षा केंद्रों का लेंगे जायजा

– आवश्यकता के अनुसार पुलिस बल, होम गार्ड व जिलों में नियुक्ति कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति

– अनुमंडल स्तर पर हो रिजर्व पुलिस बल की तैनाती

– तकनीक के माध्यम से कदाचार की आशंका को ध्यान में रखते हुए गश्ती दल सतर्कता, परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े वाहन अथवा व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रयोग पर रहेगी नजर

– कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए समर्पण भाव से ड्यूटी करें

– जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी केंद्राधीक्षकों व परीक्षा कार्य से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक करें, संदेश दें कि परीक्षा की स्वच्छता को प्रभावित करनेवाले पर होगी कड़ी कार्रवाई

– परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में लागू रहेगी धारा 144, केंद्र के बाहर भीड़ जैसी स्थिति व अनाधिकृत प्रवेश होगा निषेध

– छात्रों के लिए बने परीक्षा केंद्र में पुरुष व छात्राओं के केंद्र पर महिला वीक्षकों को ही किया गया प्रतिनियुक्त

– 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक होंगे, परीक्षार्थियों की फ्रीस्किंग कर संबंधित डिक्लीयरेशन भी देंगे

इंटरमीडिएट परीक्षा-2018

– दो पाली में होगी परीक्षा

– प्रथम पाली : सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक

– द्वितीय पाली : दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक

किस संकाय में कितने परीक्षार्थी

कला : कुल 4,55,971

छात्राएं : 2,64,868 / छात्र : 1,91,103

वाणिज्य : 51,325

छात्राएं : 17,894 / छात्र : 33,431

विज्ञान : 6,99,851

छात्राएं : 2,05,047 / छात्र : 4,94,804

वोकेशनल : 831

छात्राएं : 321 / छात्र : 510

केंद्राधीक्षक व परीक्षार्थियों से संबंधित दिशा-निर्देश

– पहली जांच परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर पुलिस के जवान व कर्मी करेंगे, उसके बाद परीक्षा कक्ष में वीक्षक जांच (तलाशी) लेंगे

– अंत में एडमिट कार्ड में सुधार से संबंधित परीक्षार्थियों में यदि किसी के रौल शीट या सब्जेक्ट कोड या अन्य विवरण में मिस मैच हो तो भी परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी, केंद्राधीक्षक अलग से उसकी रिपोर्ट बोर्ड को देंगे

– किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, तो अटेंडेंस शीट व रौल शीट से पहचान कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी

कंट्रोल रूम में दर्ज करायें सूचना या शिकायत

परीक्षा को लेकर बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसने सोमवार से काम करना शुरू कर दिया. राजधानी समेत राज्य भर के किसी भी हिस्से में किसी तरह की शिकायत या संबंधित सूचना है, तो कंट्रोल रूम में दर्ज करायी जा सकती है. इसके लिए बोर्ड ने ई-मेल पता, टेलीफोन व फैक्स नंबर जारी किया है. – ई-मेल : coe.interbseb@gmail.com / फोन नंबर : 0612-2227587, 2227588, 2229840, 2232249 / फैक्स नंबर : 0612-2230599, 2227587, 2233423.

ये भी पढ़ें… नकल पर नकेल की तैयारी : हेलीकाॅप्टर की निगरानी में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, एसटीएफ का भी सहारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें