नीतीश बोले, मुझे निशाना बनाने को काफिले पर हमला

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी विकास समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर जिला के नंदन गांव में हुए पथराव के बारे में आज कहा कि जिन लोगों ने मेरे काफिले पर हमला किया, वे उन्हें निशाना बनाना चाहते थे. लोक संवाद कार्यक्रम के बाद आज पत्रकारों से नीतीश ने उनके काफिले पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 10:32 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी विकास समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर जिला के नंदन गांव में हुए पथराव के बारे में आज कहा कि जिन लोगों ने मेरे काफिले पर हमला किया, वे उन्हें निशाना बनाना चाहते थे. लोक संवाद कार्यक्रम के बाद आज पत्रकारों से नीतीश ने उनके काफिले पर हुए पथराव के बारे में कहा कि वाहन की अगली सीट पर किसी के बैठे रहने पर बाहर से अचानक नहीं दिखता कि अंदर कौन बैठा है, लेकिन उनके वाहन में झंडा तो लगा हुआ था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घोर आश्चर्य का विषय है कि गांव के भीतर पथराव किया गया. इस संबंध में जांच चल रही है. जेड प्लस सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री के दिल्ली में मिलने वाले आवास के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री को मिला है, उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं.

बोधगया मंदिर संबंधित सुरक्षा बैठक के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें केंद्र और राज्य के पदाधिकारी के साथ बैठक हुई थी. केंद्र और राज्य की एजेंसी जांच कार्य में लगी है. महाबोधि मंदिर की सुरक्षा से संबंधित योजना बनायी गयी है, उस पर कार्य हो रहा है. जापान यात्रा को लेकर पूछे गये प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निमंत्रण आया है. फरवरी में वहां जाने की संभावना है. विदेश मंत्रालय इसको अंतिम रूप दे रहा है. इसके तय होने पर ही आधिकारिक सूचना दी जायेगी.

ये भी पढ़ें… बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केंद्र को विशेष नजरिया अपनाना होगा : नीतीश कुमार

Next Article

Exit mobile version