Advertisement
राहत : पांच जगहों पर मिलेगी नयी बोरिंग की सौगात
पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल के बीस वार्डों में कहने को तो 37 बोरिंग है, लेकिन एक बड़ी आबादी पीने के पानी की समस्या से जूझ रही है. क्योंकि 37 बोरिंग में लगभग एक दर्जन बोरिंग पंप पुराने और जर्जर हो चुके है. इस वजह से पानी उलीचने में विफल है. नतीजतन […]
पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल के बीस वार्डों में कहने को तो 37 बोरिंग है, लेकिन एक बड़ी आबादी पीने के पानी की समस्या से जूझ रही है. क्योंकि 37 बोरिंग में लगभग एक दर्जन बोरिंग पंप पुराने और जर्जर हो चुके है. इस वजह से पानी उलीचने में विफल है. नतीजतन बोरिंग चालू रहने के बाद भी लोगों की प्यास नहीं बूझ पाती है. कुछ ऐसी ही स्थिति है पटना सिटी की.
नतीजतन पीने के पानी की समस्या से हर रोज लोगों को दोचार होना पड़ता है. पुराने व जजर्र बोरिंग में सबसे अधिक परेशानी जलस्तर के नीचे जाने की स्थिति में होती है. खास तौर पर गर्मी के दिनों में स्थिति काफी खराब होती है.
जब बोरिंग पानी उलीचने में विफल रहती है. जर्जर बोरिंग पंप की बात करे, तो इसमें बबुआगंज बोरिंग, महाराजगंज पुलिस चौकी बोरिंग, नवाब बहादुर रोड, गुलजारबाग मैदान बोरिंग, मंगल तालाब व खाजेकलां बोरिंग, गाड़ीखाना बोरिंग चौकशिकारपुर, नौजर कटरा, कश्मीरी कोठी, मोगलपुरा पुलिस चौकी समेत अन्य जगहों पर बोरिंग है, जो पानी उलीचने में विफल है. कुछ जगहों पर नयी बोरिंग करायी गयी है. इसमें महाराजगंज पुलिस चौकी व बबुआगंज बोरिंग के एवज में राजघाट पर बोरिंग करायी गयी. ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके.
महापौर के वार्ड में नहीं चिह्नित हो पाया जगह : बिहार राज्य जल पर्षद की ओर से पटना के विभिन्न वार्डों में 14 जगहों पर नयी बोरिंग करानी है. इसमें महापौर सीता साहू के वार्ड संख्या 58 में शिव मंदिर के पास बोरिंग कराने की योजना थी, इसके लिए अभियंता की ओर से स्थल निरीक्षण करना था, लेकिन वह स्थल चयन नहीं हो पाया, ऐसे में वार्ड के अंदर नये स्थल का चयन किया जायेगा. जल पर्षद के अभियंता ने बताया कि महापौर के वार्ड में भी स्थल का चयन कर नयी बोरिंग करायी जायेगी. इसके लिए कार्य चल रहा है.
टेंडर निकालने की चल रही प्रक्रिया
जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी की मानें तो बिहार राज्य जल पर्षद की ओर से पांच जगहों पर नयी बोरिंग करानी है. इसमें वार्ड संख्या 64 में नून के चौराहा, कश्मीरी कोठी, वार्ड संख्या 59 में नौजर कटरा गौशाला के समीप, वार्ड संख्या 72 में कटरा के पास, वार्ड संख्या 53 में गुलजारबाग मैदान व वार्ड संख्या 66 में धवलपुरा पुलिस चौकी के पास नयी बोरिंग करायी जायेगी. इसके लिए डीपीआर बनाने का काम आरंभ हो गया है.
सहायक अभियंता ने बताया कि वार्ड संख्या 60 में श्री गुरुगोबिंद सिंह अस्पताल व कोॲापरेटिव कॉलोनी में बोरिंग निर्माण के लिए टेंडर निकलाने की प्रक्रिया चल रही है. टेंडर निकलते ही निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा.
नहीं मिला है एनओसी
मालसलामी बस स्टैंड में बोरिंग पंप लगाने के लिए परिवहन विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेनी है. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है. जानकारों की मानें तो एक वर्ष से भी अधिक समय से यह प्रक्रिया जल पर्षद की ओर से की जा रही है. लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया है. इस मामले में अभियंता का कहना है कि एनओसी लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. एनओसी मिलते ही वहां पर बोरिंग निर्माण का कार्य कराया जायेगा. इसके लिए सारी तैयारी हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement