शौचालय घोटाले का आरोपित अभियंता का सहयोगी गिरफ्तार

पटना : शौचालय घोटाले के आरोपित पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिन्हा के सहयोगी अजय कुमार को कंकड़बाग थाना पुलिस ने जालसाजी के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अजय कुमार बेगूसराय का रहने वाला है. विनय कुमार सिन्हा व अजय कुमार पर एक व्यक्ति ने पैसे लेकर फ्लैट नहीं देने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 8:14 AM
पटना : शौचालय घोटाले के आरोपित पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिन्हा के सहयोगी अजय कुमार को कंकड़बाग थाना पुलिस ने जालसाजी के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अजय कुमार बेगूसराय का रहने वाला है. विनय कुमार सिन्हा व अजय कुमार पर एक व्यक्ति ने पैसे लेकर फ्लैट नहीं देने का आरोप लगाया था और कंकड़बाग थाने में इससे संबंधित मामला दर्ज कराया था. विनय कुमार सिन्हा शौचालय घोटाला मामले में गिरफ्तार होकर जेल में बंद है. लेकिन अजय कुमार काफी समय से फरार था.
पुलिस ने विनय कुमार सिन्हा को उस केस में रिमांड कर दिया है. हालांकि इसी बीच पुलिस को सूत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि अजय कुमार कंकड़बाग इलाके में देखा गया है. इस जानकारी के मिलने के बाद कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने कार्रवाई करते हुए अजय कुमार को पकड़ लिया. इस दौरान कई लोगों ने उसे छुड़ाने के लिए पैरवी भी की. लेकिन इसका कोई असर थानाध्यक्ष पर नहीं हुआ. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि जालसाजी के मामले में विनय कुमार सिन्हा व अजय कुमार आरोपित थे. विनय कुमार सिन्हा जेल में है और अजय कुमार को गिरफ्तार करलिया गया है.

Next Article

Exit mobile version