शरद यादव पर भड़के सुशील मोदी, लालू से मुलाकात पर जताया कड़ा एतराज, पढ़ें
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जदयू के बागी नेता शरद यादव पर अचानक भड़क उठे हैं. सुशील मोदी ने शरद यादव से राजनीतिक शिष्टाचार के बारे में सवाल पूछा है और बहुत सारी बातें कही है. चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद लालू यादव से शरद यादव की […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जदयू के बागी नेता शरद यादव पर अचानक भड़क उठे हैं. सुशील मोदी ने शरद यादव से राजनीतिक शिष्टाचार के बारे में सवाल पूछा है और बहुत सारी बातें कही है. चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद लालू यादव से शरद यादव की मुलाकात ने बिहार में सियासी पारा गर्म कर दिया है. शरद यादव की इस मुलाकात को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सुशील मोदी ने भी शरद यादव से सवाल पूछा है.
1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद, हत्या के कई मामलों में सजायाफ्ता शहाबुद्दीन या नाबालिग से बलात्कार के मामले में बंदी राजद विधायक राजबल्लभ यादव जैसे लोगों से अगर कोई जेल जाकर मुलाकात करता है, तो वह या तो इनके आपराधिक आचरण का समर्थन… pic.twitter.com/zsj8I6MG2Q
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 5, 2018
शरद यादव की लालू से मुलाकात पर कड़ा एतराज जताते हुए सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव से जेल के अंदर मिलना कहां का शिष्टाचार है? मोदी ने कहा कि चाहे वह 1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव हो या फिर नाबालिग से बलात्कार के मामले में जेल में बंदराजद विधायक राज बल्लभ यादव, ऐसे लोगों से अगर कोई जेल में जाकर मुलाकात करता है, तो वह व्यक्ति या तो इनके अापराधिक आचरण का समर्थन करता है या अदालत के फैसले का अपमान करता है.
सुशील मोदी यही नहीं रुके उन्होंने शरद यादव की मुलाकात पर आगे कहा कि शरद यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देना चाहिए, जो भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस के साथ काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार का समर्थन करने की जगह शरद यादव जदयू से बागी होकर लालू यादव के पास हाजिरी लगा रहे हैं और अपनी वफादारी साबित करने में लगे हैं. सुशील मोदी ने इशारों-इशारों में लालू के जेल से कार्यकर्ताओं को दिये जा रहे संदेश पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव जेल के अंदर रहते हुए बिहार में अराजकता फैलाना चाहते हैं.
लालू परिवार के छह सदस्यों की बेनामी सम्पत्ति के मामले उजागर होने के बाद भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर कायम रहने वाले नीतीश कुमार का साथ देने के बजाय उनसे बगावत करने वाले लोग रांची जेल में हाजिरी लगाकर लालू प्रसाद के प्रति बफादारी साबित करने में लगे हैं।
जेल से सरकार… pic.twitter.com/vitrbapREw— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 5, 2018
वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि शरद यादव राज्यसभा में दोबारा लालू के कंधे पर सवार होकर इंट्री करना चाहते हैं. जदयू से बागी हो जाने के बाद शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द हो गयी है और उनके पास अब कोई काम नहीं बचा है. शरद यादव लालू के साथ मिलकर आगामी राज्यसभा चुनाव में जीतना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने लालू से मुलाकात की और अब राज्यसभा पहुंचने की जुगत में लगे हुए हैं. शरद यादव राज्यसभा जाने के लिए लालू का समर्थन चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-
अनंत सिंह पर रामजन्म यादव की हत्या कराने की प्राथमिकी दर्ज