नीतीश के दिल्ली वाले बंगले पर तेजस्वी ने फिर शुरू की बयानबाजी, शेयर किया सुमो का लिखा हुआ यह पत्र, जानें
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नयी दिल्ली में आवंटित हुए बंगले को लेकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दोबारा बयानबाजी शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पिछले साल लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में सुशील […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नयी दिल्ली में आवंटित हुए बंगले को लेकर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दोबारा बयानबाजी शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पिछले साल लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में सुशील मोदी को भी आड़े हाथों लेते हुए कई सवाल किये हैं. तेजस्वी यादव ने अपने मंगलवार को किये गये ट्वीट में कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष दर्जे की जगह अपने लिए दिल्ली में विशेष आवास और विशेष सुरक्षा की डील कर ली. बिहार की पुरानी मांग और हितों के एवज मे नीतीश जी ने अपने व्यक्तिगत हितों को ऊपर रखा. व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए बिहार के अधिकार से समझौता नहीं करना चाहिए था.
नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष दर्जे की जगह अपने लिए दिल्ली में “विशेष आवास” और “विशेष सुरक्षा” की डील कर ली।बिहार की पुरानी माँग और हितों के एवज मे नीतीश जी ने अपने व्यक्तिगत हितों को ऊपर रखा। व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए बिहार के अधिकार से समझौता नहीं करना चाहिए था।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी के पिछले साल लिखे हुए पत्र को शेयर करते हुए कहा है कि सुशील मोदी ने विगत वर्ष नीतीश कुमार को कड़ा पत्र लिखकर पूछा था कि आपके परिवार में मात्र एक सदस्य है फिर भी आप पटना में दो आलीशान बंगले क्यों लिए हुए है? अब नीतीश जी को दिल्ली में तीसरा आलीशान बंगला मिला है. क्या खुलासा मास्टर सुशील मोदी अब CM को दुबारा पत्र लिखेंगे? है हिम्मत?
सुशील मोदी ने विगत वर्ष नीतीश कुमार को कड़ा पत्र लिखकर पुछा था कि आपके परिवार में मात्र एक सदस्य है फिर भी आप पटना में दो आलीशान बंगले क्यों लिए हुए है? अब नीतीश जी को दिल्ली में तीसरा आलीशान बंगला मिला है क्या ख़ुलासा मास्टर सुशील मोदी अब CM को दुबारा पत्र लिखेंगे? है हिम्मत?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
उसके आगे तेजस्वी ने लिखा है कि सुशील मोदी जी अब मुँह में बर्फ़ मत जमाइये और बताइये क्यों अनैतिक रूप से नीतीश कुमार ने देशभर में तीन सरकारी बंगले ले रखे है? दिल्ली में बिहार निवास और बिहार भवन के बाद भी मुख्यमंत्री को कौन सी ऐसी प्राइवेसी चाहिए जो इतना बड़ा बंगला लिया है? बोलिये, खुलासा मियां!
सुशील मोदी द्वारा नीतीश कुमार के बंगले पर बंगला लेने पर लिखा गया कड़ा पत्र। pic.twitter.com/ITv3YhmLeM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बंगले पर लिखते हुए आगे यह कहा है कि हास्यास्पद है कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाले बंगले को भी एक साथ कब्जाये हैं. आश्चर्य नहीं होगा अगर भविष्य में नीतीश कुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जाने कौन-कौन से रूप में मिलने वाले सभी सुविधाओं के नाम पर दावा ठोक दें.
सुशील मोदी जी अब मुँह में बर्फ़ मत जमाइये और बताइये क्यों अनैतिक रूप से नीतीश कुमार ने देशभर में तीन सरकारी बंगले ले रखे है? दिल्ली में बिहार निवास और बिहार भवन के बाद भी मुख्यमंत्री को कौन सी ऐसी प्राइवेसी चाहिए जो इतना बड़ा बंगला लिया है? बोलिये,ख़ुलासा मियाँ!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
तेजस्वी यादव यही नहीं रूके हैं, उन्होंने आगे ट्वीट किया है कि नीतीश जी दिल्ली में मिले बंगले को अपने शातिराना तरीके से बिहार के मुख्यमंत्री को मिला बंगला बता रहे है. बिहार के मुख्यमंत्री और नीतीश कुमार दो अलग-अलग व्यक्ति है क्या? आजतक तो किसी को भी बिहार के मुख्यमंत्री की हैसियत से दिल्ली में बंगला नहीं मिला. बंगले और जेड प्लस सुरक्षा के लालच में पलटी मार गये क्या?
हास्यास्पद है कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाले बंगले को भी एक साथ कब्जाए हैं। आश्चर्य नहीं होगा अगर भविष्य मे नीतीश कुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जाने कौन-कौन से रूप में मिलने वाले सभी सुविधाओं के नाम पर दावा ठोक दें
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
तेजस्वी ने अपनी माता राबड़ी देवी और लालू यादव के मिले हुए बंगले पर सवाल दागते हुए लिखा है कि बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद जी और श्रीमती राबड़ी देवी जी दो की बजाय मात्र एक ही बंगले में रहते है. लेकिन नीतीश कुमार जी अकेला व्यक्ति होने के बावजूद पटना में दो और दिल्ली में एक बंगले में रहते है. लालची कौन हुआ कुर्सी बाबू उर्फ़ नैतिक बाबू? जवाब दिजिये!
नीतीश जी दिल्ली में मिले बंगले को अपने शातिराना तरीक़े से बिहार के CM को मिला बंगला बता रहे है। बिहार CM और नीतीश कुमार दो अलग-अलग व्यक्ति है क्या? आजतक तो किसी को भी बिहार CM की हैसियत से दिल्ली में बंगला नहीं मिला। बंगले और Z+ सुरक्षा के लालच में पलटी मार गए क्या?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
हालांकि, सोमवार को लोक संवाद के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बंगले को लेकर पत्रकारों से बातचीत में यह स्पष्ट कर दिया था कि वह बंगला नीतीश कुमार को निजी तौर पर नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री और बिहार सरकार को आवंटित किया गया है. उन्होंने इस दौरान इन खबरों को भी खारिज किया कि बंगला मिलने के पीछे वजह यह हो सकती है कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजनीति में एक बार फिर लौटेंगे और दिल्ली में ही प्रवास करेंगे.
बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद जी और श्रीमती राबड़ी देवी जी ‘दो’ की बजाय मात्र एक ही बंगले में रहते है लेकिन नीतीश कुमार जी अकेला व्यक्ति होने के बावजूद पटना में दो और दिल्ली में एक बंगले में रहते है। लालची कौन हुआ कुर्सी बाबू उर्फ़ नैतिक बाबू? जवाब दिजीए!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2018
यह भी पढ़ें-
शरद यादव पर भड़के सुशील मोदी, लालू से मुलाकात पर जताया कड़ा एतराज, पढ़ें